Amroha News: अमरोहा के रहदरा गांव में बारात के दौरान गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यादव समाज के लोगों ने जाटव समाज की बारात पर पथराव कर दिया, जिसमें 7 लोग घायल..
Stone pelting on wedding procession in Amroha: अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के रहदरा गांव में एक बारात पर हुए हमले से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि यादव समाज के लोगों ने जाटव समाज की बारात पर पथराव कर दिया। इस घटना में बराती और घराती समेत कुल 7 लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, रहदरा गांव निवासी रामगोपाल की बड़ी बेटी सोनम की बारात मुरादाबाद के शिरकोई भूड़ से आई थी। बारात चढ़ने के दौरान गाड़ी निकालने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।
घटना की सूचना मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दोबारा पथराव हुआ, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सर्किल सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि रामगोपाल की छोटी बेटी सोनिका की बारात भी हसनपुर नगर से उसी समय गांव आई हुई थी, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।