Amroha Murder: यूपी के अमरोहा में किशोरी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या के मामले में इलाके में सनसनी फैल गई। किशोरी का शव घर के उसके ही कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
Amroha Murder News: अमरोहा में एक किशोरी की गला घोंटकर हत्या (Amroha Murder) कर दी गई। 17 वर्षीय किशोरी अपने चार भाई बहनों के साथ घर पर रहती थी। उसके मां-बाप राजस्थान के दादरी शहर में मेहनत मजदूरी करते हैं। वो, अभी भी दादरी में ही हैं। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात को किशोरी के मौसेरे भाई का नामकरण कार्यक्रम था। वहां पर डीजे भी बज रहा था। रात एक बजे किशोरी अपनी बहन के साथ कार्यक्रम से वापस अपने घर आ गई। दोनों बहनें घर पर अलग-अलग कमरे में सो गईं।
घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई जब, किशोरी के भाई उसे चाय बनाने के लिए उठाने कमरे में पहुंचे। कई बार आवाज देने के बाद भी वह नहीं उठी। इसके बाद हाथ पकड़कर उठाने की कोशिश हुई तो पता चला कि उसका शरीर पूरी तरह से ठंडा पड़ा था। उसके गले में दुपट्टा फंसा हुआ था। पुलिस ने बताया कि किशोरी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की गई है। घटना में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।