अमरोहा

Amroha: अमरोहा में कार-बाइक की टक्कर के बाद तनाव, 19 लोगों पर केस दर्ज, 6 आरोपी गिरफ्तार, घर में की तोड़फोड़

Amroha News: यूपी के अमरोहा में कार-बाइक की टक्कर के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। आरोपियों ने एक घर पर हमला कर मारपीट की और एक फैक्ट्री में आग लगा दी। पुलिस ने 19 लोगों पर केस दर्ज कर 6 को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Jun 19, 2025
Amroha: अमरोहा में कार-बाइक की टक्कर के बाद तनाव | Image Source - Social Media

Tension after car-bike collision in Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में कार और बाइक की मामूली टक्कर के बाद दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया। इस घटना में हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं। पुलिस ने मामले में 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शादी के बाद ससुराल आया युवक बना हिंसा का शिकार

घटना 10 जून की है। शादी के बाद बुधवार को जावेद अपनी पत्नी शबाना को लेने मायके आया था। इसी दौरान मझरा गांव में उसकी कार की टक्कर बब्लू सिंह की बाइक से हो गई। मामूली कहासुनी के बाद बाइक सवार युवकों ने जावेद के साथ मारपीट की और उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी। किसी तरह जान बचाकर जावेद ससुराल पहुंचा।

महिला के घर पर हमला, घरवाले जान बचाकर भागे

मारपीट के बाद मामला बढ़ गया और मझरा गांव के कुछ लोग शबाना के पिता इब्ने हसन के घर दौलतपुर पहुंच गए। वहां उन्होंने घर पर हमला कर दिया और परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। जान बचाने के लिए परिजनों को घर से भागना पड़ा। इसी दौरान पास स्थित एक फैक्ट्री में भी आग लगा दी गई।

गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

19 नामजद आरोपियों पर एफआईआर, 6 गिरफ्तार

सीओ अवधभान भदौरिया ने बताया कि इस मामले में महेंद्र, अमन, काविंद्र, मीकू, जोगेंद्र, वीरेंद्र, नन्हे, खिद्दू, नौबहार, अक्षय, विक्की, महिलाल, शिवम, राजू, अजयपाल, हाजिराम, वीर सिंह, ठेकेदार राजेंद्र और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर