अमरोहा

यूपी पुलिस की बड़ी कामयाबी! डेढ़ लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे, जिम की छत पर चल रहा था नशे का खेल

UP Police: अमरोहा पुलिस ने नवादा रोड पर जिम की छत से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में करीब डेढ़ लाख रुपये की 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Oct 10, 2025
यूपी पुलिस की बड़ी कामयाबी! Image Source - 'FB'

UP police arrest two smack traffickers: यूपी के अमरोहा जिले की पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। गुरुवार रात यह कार्रवाई नवादा रोड पर स्थित एक जिम की छत पर की गई, जहां आरोपी स्मैक का सौदा कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, बरामद स्मैक की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है।

ये भी पढ़ें

संभल सांसद बर्क का यूपी सरकार पर हमला, बोले- बदले की कार्रवाई से टूटता है जनता का भरोसा; निष्पक्ष प्रशासन की मांग

मुखबिर की सूचना ने खोला तस्करों का राज

गजरौला थाने के उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार को एक मुखबिर से जानकारी मिली कि नवादा रोड पर जिम के ऊपर नशे का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने आरक्षी सरज और मोहित के साथ योजना बनाकर छापेमारी की। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नावेद पुत्र जफर अली, निवासी मुहल्ला सुल्ताननगर, गजरौला और शाजेव पुत्र राशिद, निवासी मुहल्ला जलालनगर, गजरौला के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से बरामद 15 ग्राम स्मैक को कब्जे में ले लिया है।

अमरोहा में नशा तस्करी का नेटवर्क

अमरोहा जिले में लंबे समय से स्मैक और अन्य मादक पदार्थों का अवैध कारोबार जारी है। पुलिस के मुताबिक, इस तरह की वारदातें इलाके में अपराध और नशे की लत को बढ़ावा देती हैं। प्रशासन ने हाल के महीनों में कई अभियानों के तहत कई तस्करों को गिरफ़्तार किया है, लेकिन इस समस्या पर पूरी तरह नियंत्रण पाना अभी चुनौती बना हुआ है।

Also Read
View All
धर्मेंद्र की याद में भावुक हुआ जाट समाज: अभिनेता को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, शहर के गणमान्यों ने साझा की यादें

ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के प्रयास में शीरे से भरा टैंकर पलटा, बिजली के खंभे टूटे; कई गांव अंधेरे में डूबे

जमीन में हिस्सा मांगना बेटी को पड़ा भारी; भाई ने धारदार हथियार से की बहन की हत्या, मां नहाकर लौटीं तो लाश देखकर चीख पड़ीं

बिजली बकाएदारों के लिए बड़ा मौका! OTS योजना में 100% ब्याज माफी और मूलधन पर छूट, आज से शुरू हुआ अभियान

रूठी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा पति: पत्नी ने वापस चलने से किया इनकार; युवक ने उठाया ऐसा कदम, परिवार में मचा कोहराम

अगली खबर