Amroha News: यूपी के अमरोहा में रविवार सुबह 18 वर्षीय अवनीश कुमार की फावड़े से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ।
Amroha Crime News: अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र के गुलामपुर गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। खेत की ओर जा रहे 18 वर्षीय युवक अवनीश कुमार की कुछ युवकों ने बेरहमी से फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
मृतक अवनीश आठ मई को पड़ोसी गांव में एक बारात में गया था, जहां उसका गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते रविवार सुबह जब वह खेत की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने पहले अवनीश के साथ मारपीट की, फिर फावड़े से वार कर उसकी जान ले ली। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर बाद पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीप कुमार पंत ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और वहां से अहम साक्ष्य जुटाए। इन साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।