Amroha News: यूपी के अमरोहा में एक सप्ताह पहले बाइक सवार युवक ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद गुस्साए गांव वालों ने युवक को जमकर पीटा था और अधमरा कर दिया था। घटना के बाद उसे हायर सेंटर भेजा गया।
Amroha News Today: अमरोहा में एक सप्ताह पहले बाइक सवार युवक ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने यवक की जमकर पिटाई की थी। ग्रामीणों की पिटाई से घायल युवक ने मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
गमजदा परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और पिटाई करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही।