MP News: बीना-गुना रेल रूट पर अगले 42 दिन यात्री होंगे हैरान, 15 बड़ी ट्रेनें अचानक इस रास्ते से दौड़ेंगी। दिल्ली, हरिद्वार, चेन्नई और मुंबई तक बनेगा रेल जाम।
Bina-Guna Rail Route Traffic: रेल रूट पर अचानक ट्रेनों का ट्रैफिक बढ़ेगा, यहां से अतिरिक्त ट्रेनें निकाली जाएंगी। इस दौरान जिले से दिल्ली, हरिद्वार व चेन्नई एवं मुम्बई की ट्रेनें निकलेंगी। बीना-गुना रूट पर 42 दिन तक दिल्ली-भोपाल रेल रूट सा नजारा होगा।
पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर वॉशेबल एप्रन हटाया जाना है। इसकी जगह पर नई गिट्टी रहित पटरी बिछाने का काम किया जाएगा। इससे 25 नवंबर से 8 जनवरी तक बीना-झांसी-ग्वालियर रूट की 14 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं दो ट्रेनों को रिशेड्यूल कर 90 मिनट देरी से चलाया जाएगा। इसके अलावा 25 ट्रेनों को रास्ता बदलकर निकाला जाएगा, जिनमें से 15 एक्सप्रेस ट्रेन जिले के रेल रूट से होकर निकलेंगी। (MP News)