youth arrested in ganja case: चंदेरी में साड़ी दुकान से युवक को उठाकर थाने ले गई पुलिस। मामला बढ़ा तो कांग्रेस के पूर्व विधायक व प्रदेश महामंत्री थाने पहुंचे और युवक को साथ लेकर लौटे। (MP News)
MP News: अशोकनगर के चंदेरी में युवक को पूछताछ के नाम पर थाने लेकर गई पुलिस जिसके बाद उस युवक को लेने के लिए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक थाने पहुंचे और पुलिस से चर्चा कर युवक को लेकर आए। पुलिस का कहना है कि युवक पर गांजे संबंधी अपराध दर्ज था जिसकी पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। (youth arrested in ganja case)
मामला शुक्रवार शाम का है, जहां रामपाल लोधी को चंदेरी पुलिस पूछताछ के लिए उसकी साड़ी की दुकान से थाने ले गई थी, जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश महामंत्री यादवेंद्र सिंह यादव (Yadavendra Singh Yadav) मुंगावली, चंदेरी पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान व ब्लॉक अध्यक्ष विवेकानंद भार्गव कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस ने रामपाल को जाने दिया।
रामपाल पूर्व में कांग्रेस में सोशल मीडिया का कार्य करता था। रामपाल का कहना है कि मुझे थाने में सिर्फ बिठाया गया था। उन्होंने बताया कि जब पुलिस से पूछा कि मुझे यहां क्यों लाया गया है लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुंगावली विधानसभा के मूडरा गांव में दो माह पहले सरंपच और लोधी समाज के लड़के से विवाद के मामले में मैंने लोधी समाज के लड़के की सहायता की थी, इसलिए मुझे पुलिस थाने ले गई थी।
इस मामले में चंदेरी थाने के एसआई नीलमसिंह यादव ने बताया कि युवक पर मुंगावली में गांजे से संबंधित अपराध दर्ज था। चूंकि यह चंदेरी में रह रहा था। इसके संबंध में जानकारी के लिए तलब किया था। युवक थाने में उपस्थित हो गया था। जिससे पूछताछ के बाद जाने दिया।