MP News: पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में सायबर सेल ने जिलेवासियों के गुम हुए 79 मोबाइल फोन खोज निकाले और गुरुवार को उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए....
MP News: अक्सर मोबाइल गुम हो जाने पर लोग उसे दोबारा पाने की उम्मीद छोड़ देते हैं, लेकिन अशोकनगर पुलिस ने नए साल के मौके पर जिले के नागरिकों को एक ऐसा 'सरप्राइज' दिया है जिसने कई चेहरों पर खुशी लौटा दी। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में सायबर सेल ने जिलेवासियों के गुम हुए 79 मोबाइल फोन खोज निकाले और गुरुवार को उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन मोबाइलों का वितरण किया गया। बरामद किए गए हैंडसेट्स की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे, कई लोगों का कहना था कि उन्होंने फोन मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस ने इसे संभव कर दिखाया।
सायबर सेल और जिले के सभी थानों ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया। ये मोबाइल केवल अशोकनगर ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों और पड़ोसी राज्यों से भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस कामयाबी के लिए सायबर सेल और थाना प्रभारियों की टीम की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने नागरिकों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की…
पुलिस का उद्देश्य केवल अपराध रोकना ही नहीं, बल्कि आमजन की सेवा और उनकी खोई हुई संपत्ति वापस दिलाना भी है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। - राजीव कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अशोकनगर