धर्म/ज्योतिष

Budh Gochar Singh Rashi: इन राशियों पर होने वाली है धन वर्षा, बुध गोचर से करियर में मिलेगी तरक्की

Budh Gochar Singh Rashi 19 july 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का 19 जुलाई शुक्रवार को रात 8.31 बजे सिंह राशि में गोचर हो गया। इसका कुछ राशियों को लाभ तो कुछ राशियों को हानि हो रहा है। यहां जानिए उन लकी राशियों के बारे में जिन पर धन वर्षा और जिनके करियर में उन्नति होने वाली है (budh majboot karne ka upay)...

4 min read
Jul 19, 2024
Budh Gochar Singh Rashi: इन राशियों पर होने वाली है धन वर्षा, बुध गोचर से करियर में मिलेगी तरक्की

मेष राशि

मेष राशि के लोगों के लिए बुध का सिंह राशि में गोचर प्रगति दिलाने वाला है। इस समय आपको जीवन में आराम भी मिलेगा। कार्यस्थल पर काम का दबाव कम होगा और संतुष्टि मिलेगी। यदि आप व्यवसायी हैं तो ज्यादा उत्पादन और लाभ का मार्जिन बढ़ाने में सफल होंगे। वहीं बुध गोचर अवधि में मेष राशि वाले किराये आदि से अच्छा पैसा कमाएंगे। इसी के साथ जीवन साथी के साथ सामंजस्य रहेगा और आनंदमय पलों का आनंद पाएंगे। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा, ऊर्जावन महसूस करेंगे। रोज 19 बार ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें, लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें

Aaj Ka Rashifal 20 July: कन्या, वृश्चिक और मकर राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन, आज का राशिफल में बाकी लोग भी जानें अपना भविष्य

मेष राशि पर बुध गोचर का प्रभाव

वृषभ राशि

बुध का सिंह राशि में गोचर वृषभ राशि के लोगों के लिए परिवार के साथ किसी आकस्मिक ट्रिप का योग बना रहा है। नौकरी में उन्नति की संभावना है। इस समय आप मन लगाकर काम करेंगे। व्यापारी हैं तो आउटसोर्सिंग और यात्रा के माध्यम से लाभ कमाएंगे। इस समय वृषभ राशि वाले अच्छा पैसा कमाने में सफल होंगे। धन की बचत में भी सफल होंगे। जीवन साथी से बातचीत में मधुरता आएगी जिससे आप दोनों का संबंध मजबूत होगा। इस अवधि में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। हालांकि पैर दर्द जैसी छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। प्रतिदिन प्राचीन ग्रंथ सौंदर्य लाहिड़ी का पाठ करें, लाभ मिलेगा।

बुध गोचर का वृषभ राशि वालों पर प्रभाव

ये भी पढ़ेंः

मिथुन राशि

सिंह राशि में बुध का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के लोगों के लिए करियर के सिलसिले में यात्रा का संकेत दे रहा है या फिर आपको इस दौरान अपना स्थान परिवर्तन करना पड़ सकता है। बेहतर संभावनाओं के मद्देनजर नौकरी में बदलाव कर सकते हैं या फिर नई नौकरी का विकल्प चुन सकते हैं। यदि आप व्यापारी हैं तो व्यापार में विस्तार होगा, आप नई रणनीति बनाएंगे। इस अवधि में लंबी यात्राओं से अच्छा पैसा बनाएंगे। इस समय आप अपने जीवन साथी का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। साहस और दृढ़ संकल्प के चलते आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। रोजाना प्राचीन नारायणीयम का पाठ करें।

मिथुन राशि वालों पर बुध गोचर का असर

सिंह राशि

बुध गोचर सिंह राशि में ही हुआ है। बुध का सिंह राशि में गोचर सिंह राशि वालों को लाभ दिलाएगा। इस समय परिवार के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा। करियर में संतुष्टि रहेगी और नई नौकरी के मौके मिलेंगे, यह लाभदायक रहेगी। यदि व्यापारी हैं तो आउटसोर्सिंग और यात्रा के माध्यम से व्यवसाय में लाभ होगा, भविष्य में भी यह फायदेमंद होगा। इस समय सिंह राशि वाले अच्छा पैसा कमाएंगे और बचत करेंगे। आप की वाणी नम्र रहेगी। इससे साथी को अपने करीब लाने और खुशियां बढ़ाने में सफल होंगे। अच्छी ऊर्जा और उत्तम स्वास्थ्य का लाभ लेंगे। रोजाना 19 बार ॐ भास्कराय नमः मंत्र का जाप करें।

सिंह राशि वालों पर बुध राशि परिवर्तन का असर

ये भी पढ़ेंः

तुला राशि

तुला राशि के लोगों के लिए सिंह राशि में बुध गोचर इच्छाओं को पूरा करने और बड़े फैसले लेने में सफल बनाएगा। इस अवधि में आपका आत्मविश्वास बढ़ने वाला है। करियर में काम के प्रति तुला राशि वाले ज्यादा सकारात्मक रहेंगे और वरिष्ठ आपके काम की प्रशंसा करेंगे। व्यवसाय में अपनी योजना और रणनीति के माध्यम से ज्यादा लाभ कमाएंगे। इस समय अच्छी आमदनी और अच्छी अच्छी बचत होगी। बुध गोचर अवधि में तुला राशि वाले अपने जीवन साथी का दिल जीतेंगे और इस तरह से आप दोनों आनंदमय पल साथ बिताएंगे। इस समय आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। हालांकि छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं आ सकती है। रोजाना 33 बार ॐ शुक्राय नमः मंत्र का जाप करें।

तुला राशि वालों पर बुध गोचर का प्रभाव

ये भी पढ़ेंः

धनु राशि

धनु राशि के लोगों के लिए बुध गोचर जीवन साथी और दोस्तों का सहयोग दिलाएगा। आप इस दौरान नए रिश्ते विकसित करने में भी कामयाब होंगे। आपको नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। इससे आपको संतुष्टि मिलेगी। व्यापारी हैं तो आउटसोर्सिंग के माध्यम से ज्यादा लाभ होगा। इस समय आपको अधिक धन इकट्ठा करने में भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही आप प्रोत्साहन और अन्य लाभ के माध्यम से भी अपनी आमदनी बढ़ाने में सफल होंगे। रिश्ते में आप नैतिकता को महत्व देंगे और जीवनसाथी के साथ सहज रिश्ते बनाकर चलेंगे। बुध गोचर अवधि में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन आपको अपने पिता के लिए खर्च करना पड़ सकता है। इस समय रोजाना 21 बार ॐ गुरुभ्यो नमः मंत्र का जाप करें।

धनु राशि वालों पर बुध गोचर का प्रभाव यहां जानें

ये भी पढ़ें

Shani Ki Sade Sati: साल 2025 में होगा शनि का गोचर, मीन और मेष राशि वालों की लाइफ में आएगा बड़ा बदलाव, जानें किस पर लगेगी साढ़ेसाती और किस ढैय्या

Also Read
View All

अगली खबर