मूलांक 6 वालों के लिए साल 2026 प्रेम, धन, वैभव और प्रसिद्धि लेकर आ रहा है। शुक्र की कृपा से रिश्तों में मिठास, करियर में उन्नति और आर्थिक मजबूती देखने को मिलेगी। सही उपायों से यह साल जीवन बदलने वाला बन सकता है।
New Year Horoscope 2026 Mulank 6: नव वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही मूलांक 6 वालों के जीवन में कई शुभ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 बनता है। इस मूलांक के स्वामी शुक्र महाराज हैं, जिन्हें सौंदर्य, प्रेम, विलासिता, कला और आकर्षण का कारक माना जाता है।
साल 2026 मूलांक 6 वालों के लिए परिवार, प्रेम और सुख-सुविधाओं के विस्तार का साल रहेगा। शुक्र की मजबूत स्थिति आपके व्यक्तित्व में चुंबकीय आकर्षण लाएगी। लोग आपकी ओर खिंचे चले आएंगे। प्रेम संबंधों में चल रही गलतफहमियां दूर होंगी और रिश्तों में फिर से मिठास आएगी।
आर्थिक दृष्टि से यह साल धन आकर्षित करने वाला साबित होगा। लग्जरी वस्तुओं में वृद्धि होगी और निवेश से लाभ के योग बनेंगे।
फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी, मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री, होटल, एक्सपोर्ट-इंपोर्ट, विदेशी कंपनियों और लाइमलाइट से जुड़े लोगों को खास सफलता मिल सकती है। नाम, शोहरत और पहचान बढ़ेगी।
जिन लोगों का विवाह अभी तक नहीं हुआ है, उनके लिए विवाह योग प्रबल हैं। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा और घरेलू माहौल सकारात्मक रहेगा।
स्वास्थ्य सामान्य से अच्छा रहेगा, लेकिन शुगर, त्वचा और हार्मोन से जुड़ी छोटी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। समय पर जांच और संतुलित जीवनशैली जरूरी रहेगी।