Rahu Gochar 2025: अभी मीन राशि में गोचर कर रहे पापी ग्रह राहु 18 माह बाद राशि बदलने वाले हैं। राहु हमेशा उल्टी चाल ही चलता है, इसीलिए इसी अवस्था में राहु कुंभ राशि में पहुंच जाएंगे। इसका 5 राशियों को जबर्दस्त फायदा हो सकता है। आइये जानते हैं राहु का किसे लाभ मिलेगा (Retrograde Rahu enters Saturn sign)
Retrograde Rahu Enters Saturn Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु छाया ग्रह है, जो भौतिक इच्छाओं, महत्वाकांक्षा, छल, भ्रम और अप्रत्याशित परिवर्तनों (Rahu Gochar 2025) से जुड़ा होता है। यह 18 महीने में अपनी राशि बदलता है। राहु का प्रभाव व्यक्ति को कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता है, लेकिन कई बार यह भटकाव और असमंजस की स्थिति भी उत्पन्न कर सकता है।
साथ ही सभी राशियों के जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे करियर, प्रेम, रिश्ते, वित्त और मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव डालता है। अब 18 मई 2025 को शाम 04.30 बजे राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे और 5 दिसंबर 2026 तक राहु कुंभ राशि में ही रहेगा। यह गोचर सफलता और नए अवसर लाएगा तो कुछ के लिए यह चुनौतियों से भरा हो सकता है। यहां जानते हैं कि राहु गोचर 2025 का किन राशियों को बड़ा फायदा हो सकता है।
राहु गोचर 2025 मेष राशि वालों की कुंडली के 11वें भाव में परिवर्तन लाएगा। यह राशि परिवर्तन शुभ संकेत लेकर आया है। इस समय आपकी लंबे समय से अधूरी इच्छाओं और लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक हो सकता है। वहीं मेष राशि वालों को अप्रत्याशित आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है।
इस समय करियर में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सामाजिक दायरा बढ़ सकता है, जिससे प्रभावशाली लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। हालांकि, नए रिश्तों में सतर्कता बरतें और जल्दबाजी में किसी पर विश्वास करने से बचें, वर्ना गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं।
कुंभ राशि में वक्री राहु का गोचर वृषभ राशि वालों की कुंडली के 10वें भाव को प्रभावित करेगा। इससे वृषभ राशि वालों के पेशेवर जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है। इससे वृषभ राशि वालों को तरक्की के नए अवसर मिल सकते हैं, लेकिन कार्यस्थल की राजनीति में न फंसे और सतर्क रहें।
ईमानदारी और नैतिकता से न डिगें, ताकि कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। हालांकि काम का बढ़ता बोझ वृषभ राशि वालों के व्यक्तिगत जीवन पर असर डाल सकता है। रिश्तों में सामंजस्य के लिए पेशेवर और निजी जीवन में संतुलन बनाकर रखना होगा।
ये भी पढ़ेंः
कुंभ राशि में वक्री राहु गोचर मिथुन राशि वालों की कुंडली के 9वें भाव में परिवर्तन लाएगा। इसके प्रभाव से मिथुन राशि वालों की उच्च शिक्षा और विदेश यात्रा की इच्छा को मजबूत कर सकता है। यह समय मिथुन राशि वालों के लिए नई चीजें सीखने और अपने ज्ञान को विस्तार देने के लिए उपयुक्त है।
यदि आप उच्च शिक्षा या विदेश से जुड़े किसी कार्य में रूचि रखते हैं तो आपको लाभ मिल सकता है। इस अवधि में मिथुन राशि वालों के प्रियजनों से मतभेद हो सकते हैं। मिथुन राशि वालों को सलाह दी जाती है कि रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखने के लिए खुलकर बातचीत करें और एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करें।
कुंभ राशि में वक्री राहु का गोचर कन्या राशि वालों की कुंडली के 6ठें भाव को प्रभावित करेगा। राहु गोचर कन्या राशि वालों के लिए अनुकूल है, क्योंकि यह प्रतिस्पर्धियों पर विजय पाने और बाधाओं को दूर करने में मददगार होगा। हालांकि कन्या राशि वालों को आर्थिक मामलों में सावधानी रखनी होगी और अनावश्यक कर्ज लेने से बचना होगा।
किसी भी अवास्तविक विचारधारा में न फंसें और किसी अस्पष्ट योजना में जल्दबाजी में कदम न उठाएं। इस समय आपको अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सेहत से जुड़ी छोटी समस्याओं की अनदेखी न करें।
ये भी पढ़ेंः
कुंभ राशि में राहु गोचर 2025 होने वाला है, यह राशि परिवर्तन कुंभ राशि वालों की कुंडली के पहले भाव में परिवर्तन लेकर आएगा। इसी कारण राहु गोचर करियर अचानक बदलाव और नए अवसर ला सकता है। हालांकि, किसी भी बड़े फैसले से पहले पूरी जानकारी जुटाएं और भावनाओं में बहकर निर्णय न लें।
खुद को व्यावहारिक और संतुलित बनाए रखने की कोशिश करें। इस दौरान कुंभ राशि वाले भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव महसूस कर सकते हैं या कभी-कभी रिश्तों में दूरी का अनुभव कर सकते हैं। संबंधों में स्थिरता बनाए रखने के लिए धैर्य रखें और खुले मन से बातचीत करें।