Surya Rashi Parivartan Vrishchik Rashi: ज्योतिष में शनि को ग्रहों के राजा सूर्य का पुत्र कहा जाता है। अभी 15 नवंबर को कुंभ राशि में शनि मार्गी हुए अब अगले दिन ही पिता सूर्य ने राशि बदल ली है। अगले 30 दिन सूर्य राशि परिवर्तन का 5 राशियों जबरदस्त लाभ होने वाला है। आइये जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां..
Surya Rashi Parivartan Vrishchik Rashi: सूर्य राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर असर पड़ता है, कुछ राशियों को इससे हानि उठानी पड़ सकती है तो कुछ को जबरदस्त लाभ हो सकता है। इन्हें पद प्रतिष्ठा, धन और अच्छा स्वास्थ्य, तरक्की मिल सकती है। आइये जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां, जो सूर्य गोचर नवंबर 2024 से लाभान्वित होने वाली हैं।
वृश्चिक राशि में सूर्य राशि परिवर्तन दिनचर्या और कानूनी मामलों को प्रभावित कर सकता है। अगले एक माह मिथुन राशि वाले काम के शेड्यूल और दिनचर्या को व्यवस्थित करने पर ध्यान देंगे। व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे। कार्यस्थल पर विरोधियों को परास्त करने में कामयाब होंगे।
कोई कानूनी मामला चल रहा है तो सूर्य गोचर से फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। सूर्य गोचर नवंबर 2024 के प्रभाव से व्यक्तिगत जीवन में रिश्तों में चल रही समस्याओं को सुलझाने में सफल होंगे, जिससे आपके रिश्ते में शांति और स्थिरता आएगी। नहाने के पानी में केसर मिलाएं, इससे आपके जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी।
ये भी पढ़ेंः
वृश्चिक राशि में सूर्य का गोचर आपके लिए अच्छी ऊर्जा और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आएगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कम होंगी और सहनशक्ति बढ़ने लगेगी। आप अधिक आत्मविश्वासी और जीवंत महसूस करेंगे। कार्यस्थल पर आपके बॉस आपके भीतर की नेतृत्व क्षमता को पहचानेंगे। आपका पार्टनर आपके आत्म-केन्द्रित होने और घमंडी स्वभाव से सहज महसूस नहीं करेगा। हर दिन या कम से कम हर रविवार को आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
मकर राशि वालों के लिए सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर अच्छे परिणाम देगा। इस अवधि में मकर राशि वालों को नए दोस्त मिलेंगे। ये आपके लिए मददगार बनेंगे। मकर राशि वाले लोगों के बिजनेस में बढ़िया तरक्की होगी और कोई बड़ी डील भी पक्की हो सकती है।
निजी जीवन में किसी मित्र की मदद से आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। रिलेशनशिप में आप अपने पार्टनर को लेकर ज्यादा गंभीर हो सकते हैं और उनके साथ आगे बढ़ने का फैसला ले सकते हैं। ज़रूरतमंदों को लाल कपड़े और मसूर की दाल दान करें।
ये भी पढ़ेंः
कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर ऊंचे लक्ष्य, ऊर्जा और प्रोफेशनल जीवन में तरक्की लेकर आएगा। इस दौरान काम के प्रति आपका रवैया अच्छा रहेगा। कार्यस्थल पर लोग आपकी तारीफ करेंगे और आपकी ऊर्जा सबसे ऊंचे स्तर पर होगी।
सूर्य गोचर 2024 के कारण आप अपने काम में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे। हालांकि निजी जीवन में कुंभ राशि वाले अपने पार्टनर को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे और थोड़ा व्यस्त रहेंगे। सुबह जल्दी उठें और सूर्य नमस्कार करें।
मीन राशि वालों के लिए सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर शिक्षा पर प्रभाव डालेगा। कानून, दर्शन और राजनीति के स्टूडेंट्स के लिए यह विशेष रूप से लाभकारी होगा। धार्मिक गतिविधियों में रूचि बढ़ने की भी संभावना है। आप अपने विश्वासों और धर्म के बारे में अधिक जानने की कोशिश करेंगे।
कार्यस्थल पर काम के सिलसिले में यात्रा के योग भी बन रहे हैं, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। निजी जीवन में शांति और सुकून बना रहेगा और आप अपने पार्टनर के साथ कुछ सुखद पल बिता पाएंगे। नहाने के पानी में केसर मिलाना शुरू करें।