
Weekly Horoscope 17 to 23 November 2024: साप्ताहिक राशिफल 17 से 23 नवंबर 2024
Weekly Horoscope 17 to 23 November 2024: 15 नवंबर को शनि मार्गी हुए हैं, 16 को सूर्य भी वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसका सभी रशियों पर असर पड़ेगा। अब इन ग्रहों की चाल बदलने के बाद रविवार से शुरू हो रहे सप्ताह में किन राशियों की किस्मत चमकेगी और किसको परेशानी झेलनी पड़ेगी और किन मामलों में इसे जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल भविष्यवाणी (Saptahik Rashifal Bhavishyavani)
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक राशिफल मेष राशि 17 से 23 नवंबर के अनुसार यह सप्ताह व्यस्ततापूर्ण रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में ही करियर-काराबोर के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा काफी थकान भरी और उम्मीद से कम फल देने वाली रहेगी।
सप्ताह के मध्य में आपको कार्यक्षेत्र में अपने काम पर पूरी तरह फोकस करना होगा, वर्ना किसी गलती के चलते आप अपने बॉस के गुस्से के शिकार बन सकते हैं। इस दौरान आपके विरोधी भी सक्रिय रहेंगे। जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई भी निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों की राय लेना बिल्कुल न भूलें। सप्ताह के अंत तक आपको धन की कमी से जूझना पड़ सकता है, ऐसे में अपने धन का प्रबंधन करके चलना बेहतर रहेगा।
पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में लव पार्टनर के साथ तालमेल में कुछ कमी आ सकती है। किसी भी गलतफहमी को संवाद के जरिए सुलझाने की कोशिश करें। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।
स्वास्थ्य जीवनः इस सप्ताह मेष राशि वालों को अपनी सेहत और संबंध पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में ही आप मौसमी बीमारी या फिर पुरानी बीमारी उभर सकती है। इससे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। ऐसे में यात्रा के दौरान आपको खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बनी रहेगी। बजरंग बाण का पाठ करें और मंगलवार के दिन चोला चढ़ाएं।
करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल 17 से 23 नवंबर के अनुसार वृष राशिवालों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होंगे। सप्ताह की शुरुआत में करियर या कारोबार के लिए किया गया प्रयास सफल होगा। यह समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बेहद शुभ साबित होगा।
सप्ताह की शुरुआत में ही आपको व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा, कारोबार के विस्तार की योजना सफल होगी। आप अपने विरोधियों पर आसानी से विजय पा लेंगे। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर का पूरा सहयोग मिलेगा। जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे थे, उन्हें नए अवसर मिलेंगे।
कोर्ट-कचहरी में चल रहे मुकदमे में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। किसी व्यक्ति विशेष की मदद से आपके लंबे समय से अटके सरकारी काम पूरे हो जाएंगे। मनचाही जगह पर तबादले या प्रमोशन से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा।
पारिवारिक जीवनः मासिक वृषभ राशिफल के अनुसार सप्ताह के आखिरी भाग में घर-परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है।
हालांकि माता-पिता या किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से शीघ्र ही सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होगा। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
स्वास्थ्य जीवनः छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि छोड़ दें तो नए सप्ताह में कुल मिलाकर सेहत सामान्य रहेगी। शुक्रवार के दिन प्रसाद में दूध, सफेद मिठाई अथवा चीनी जरूर चढ़ाएं।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः मिथुन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 17 से 23 नवंबर के सप्ताह में कार्यक्षेत्र में विरोधी आपको नीचा दिखाने के लिए आपके काम में अड़ंगे डाल सकते हैं। सीनियर भी आपके द्वारा किए गए प्रयास और परिश्रम को नजरंदाज कर सकते हैं।
करियर और कारोबार में अपेक्षा के अनुरूप सफलता न मिलने से आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। घर की मरम्मत या फिर किसी सुख-सुविधा से जुड़ी चीज खरीदने में जेब से ज्यादा पैसे खर्च हो जाने पर आपका बजट गड़बड़ा सकता है।
व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह के उत्तरार्ध में धन का लेन-देने करते समय उचित सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। इस दौरान किसी योजना में सोच-समझकर ही धन निवेश करें। सप्ताह के अंत में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। हालांकि यह यात्रा सुखद एवं लाभप्रद सबित होगी।
पारिवारिक जीवनः सहयोगियों और शुभचिंतकों की मदद समय पर न मिल पाने से उदास रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको न सिर्फ निजी जीवन में बल्कि कार्यक्षेत्र में अचानक से आई कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपके लिए मददगार साबित होगा। खट्टी-मीठी नोकझोंक के साथ दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय : गणपति को दूर्वा चढ़ाकर गणेश चालीसा का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कर्क राशिफल के अनुसार 17 से 23 नवंबर का सप्ताह कर्क राशि के लोगों के लिए गुडलक लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में इष्ट-मित्रों की मदद से सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे।
परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा। ऐसे लोगों के हाथ कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है। यदि आप विदेश में करियर बनाने के लिए प्रयासरत हैं तो इस दिशा में किए गए प्रयास में बड़ी सफलता मिल सकती है।
पारिवारिक जीवनः समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पूर्व में किए गए किसी कार्य के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है। यदि आप किसी के सामने प्रपोज करने की सोच रहे थे, ऐसा करने पर आपकी इस सप्ताह बात बन सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध गहरे होंगे। सप्ताह के अंत में परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा का योग बन सकता है। इस दौरान किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः सिंह साप्ताहिक राशिफल 17 से 23 नवंबर के अनुसार नया सप्ताह आपके लिए सौभाग्य लिए हुए है। ऐसे में आपके अपने आपका साथ दें या फिर भी न दें आप अपनी काबिलियत के दम पर सबके सामने अपना लोहा मनवा लेंगे। इस सप्ताह आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़कर काम का नया अवसर पाएंगे।
सत्ता सरकार से जुड़े लोगों को बड़ा पद मिल सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना चाहिए वर्ना संभावित लाभ हानि में बदल सकता है।
पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिलेगा, जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इन सभी सुखद संयोग के बीच आपको अपने व्यवहार पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा। सफलता के जोश में आप अभिमान और दूसरों का अपमान करने से बचें, वर्ना आपके शुभचिंतक आपसे दूर हो सकते हैं। आपको इस दौरान उतावलेपन और भावना में बहने से भी बचना होगा।
स्वास्थ्य जीवनः सप्ताह के अंत में आपको सेहत संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं। प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह शुभ साबित होगा। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने को मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। प्रतिदिन सूर्यनारायण की विधि-विधान से साधना करें।
करियर और आर्थिक जीवनः कन्या साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 17 से 23 नवंबर का सप्ताह शुभता और सफलता लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा शुभ और लाभप्रद साबित होगी।
किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से कारोबार को आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे, जो नौकरीपेशा नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे। उन्हें नए अवसर मिलेंगे। आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। करियर से जुड़ी मिली बड़ी सफलता आपका कार्यक्षेत्र और घर-परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ाएगी।
कामकाजी महिलाओं के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लाभ की योजना से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
पारिवारिक जीवनः अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ी बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। प्रेम संबंध में आ रही बाधाएं दूर होंगी। परिजन आपके प्रेम पर विवाह की मुहर लगा सकते हैं। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। परिवार के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। गणेश चालीसा का पाठ करें।
Updated on:
19 Nov 2024 03:35 pm
Published on:
16 Nov 2024 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
