सिर धोने के नियम सिर्फ अंधविश्वास नहीं, बल्कि ग्रहों के संतुलन और मानसिक शांति से जुड़े माने जाते हैं। रोजमर्रा की ये छोटी आदतें हमारे जीवन पर गहरा असर डाल सकती हैं। सही दिन और सही तरीके से सिर धोना जीवन में संतुलन, प्रेम और सुख बनाए रखने में मदद करता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हमारे सिर और बालों का संबंध सीधे सूर्य, चंद्र, मंगल, गुरु और शनि ग्रह से माना गया है। गलत दिन सिर धोने से इन ग्रहों का संतुलन बिगड़ सकता है, जिसका असर हमारे स्वभाव, रिश्तों और जीवन की शांति पर पड़ता है।
ये भी पढ़ें
मान्यता है कि गलत दिन सिर धोने से व्यक्ति के अंदर चिड़चिड़ापन बढ़ता है, प्रेम और सहनशीलता कम होती है और इंसान धीरे-धीरे सेल्फ-सेंटर्ड होने लगता है। ये बदलाव हमें खुद महसूस नहीं होते, लेकिन परिवार और करीबी लोग इन्हें साफ देख पाते हैं।