ऑटोमोबाइल

2025 Renault Duster: सामने आईं नई रेनॉ डस्टर की पहली तस्वीरें, जल्द हो सकती है लॉन्च?

2025 Renault Duster: नई रेनॉ डस्टर का डिजाइन काफी हद तक ग्लोबल मार्केट में मौजूद डेसिया डस्टर से इंस्पायर्ड होगा। जिसको पहले ही रिवील किया जा चुका है।

2 min read
Nov 18, 2024

2025 Renault Duster: फ्रांसीसी कार मेकर कंपनी, रेनॉ (Renault) ने 2012 में पहली बार भारत में डस्टर (Renault Duster) एसयूवी को लॉन्च किया था। ऐसा माना जाता है कि कंपनी ने इसे 3F स्ट्रैटिजी के हिसाब से डिजाइन किया था, जिसमें पहले F का मतलब Fast है (भारतीय बजार की जरूरतों के हिसाब से ढ़लना), दूसरे F का मतलब Frugal है (लिमिटेड बजट सेगमेंट में), और तीसरे F का मतलब Fantastic है ( प्रोडक्ट की गुणवत्ता के स्तर को बनाए रखना) है।

डस्टर को इसकी स्टाइलिंग, कंफर्ट इंटीरियर और ऑफ-रोडिंग कपैसिटी के लिए जाना जाता है। धीरे-धीरे कई साल बीतने के बाद इसकी बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद 2022 की शुरुआत में कंपनी ने इसे बंद कर दिया।

जानकरी के लिए बता दें, कि भारत में केवल फर्स्ट जनरेशन डस्टर ही मौजूद थी, कंपनी इसके सेकेंड जनरेशन को नहीं लाई। हालांकि इस समयांतराल के बाद अब, रेनॉल्ट 2025 में अपनी थर्ड जनरेशन डस्टर को एक नए अवतार में पेश करने की तैयारी में जोरों से लगी है।

2025 Renault Duster Rivals: किससे होगा मुकाबला?

भारतीय बाजार में इस मिड-साइज (5-सीटर) एसयूवी का मुकाबला; किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर जैसे मॉडलों से होगा। हालांकि कंपनी, भारत में मौजूद Mahindra XUV700, Tata Safari और Hyundai Alcazar जैसे मॉडल को टक्कर देने के लिए इसका 7-सीटर वर्जन भी लॉन्च करेगी।

2025 Renault Duster Design: कैसा है डिजाइन?

नई रेनॉ डस्टर का डिजाइन काफी हद तक ग्लोबल मार्केट में मौजूद डेसिया डस्टर से इंस्पायर्ड होगा। जिसको पहले ही रिवील किया जा चुका है। हाल ही में, इस एसयूवी का राइट-हैंड ड्राइव वर्जन दक्षिण अफ्रीका में देखा गया, यही मॉडल भारत में भी लाया जाएगा, लेकिन भारत-स्पेक डस्टर में ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे।

दक्षिण अफ्रीका में जिस मॉडल का शोकेस किया गया उसमें 10.1-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4WD सिलेक्टर के लिए एक गोलाकार डायल, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और रियर AC वेंट्स हैं दिए गए हैं। भारत-स्पेक वर्जन में इन सभी फीचर्स के अलावां ADAS सिस्टम सहित कई अन्य प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे।

2025 Renault Duster Powertrain: पावरट्रेन?

पॉवरट्रेन की बात करें तो इसका खुलासा इसके आधिकारिक तौर पर अनवील होने की डेट के आसपास किया जा सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि भारत में यह केवल पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। ग्लोबली यह एसयूवी तीन पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है जिसमें - माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रांग हाइब्रिड और एक एलपीजी LPG फ्यूल का ऑप्शन मिलता है।

Updated on:
18 Nov 2024 04:58 pm
Published on:
18 Nov 2024 04:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर