2025 Simple One E-Scooter भारत में लॉन्च किया गया है, इसमें 248KM की सर्टिफाइड रेंज और नए फीचर्स शामिल हैं। यह Ola S1 Pro, Ather 450X और Bajaj Chetak जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा।
2025 Simple One E-Scooter Launched: इंडिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार तेजी से बदल रहा है। कभी इस सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक का दबदबा था, लेकिन CY24 में इसका मार्केट शेयर काफी गिर गया और इस दौरान बजाज चेतक और TVS जैसी कंपनियां मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने कामयाब रही हैं। अब बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Simple Electric ने अपने फ्लैगशिप स्कूटर को अपडेट के साथ मुकाबले में उतर चुकी है। चलिए जानते हैं अपडेटेड मॉडल में क्या बदलाव किये गए हैं और इसकी नई कीमत क्या है?
Simple Electric ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस नए मॉडल को चार मोनो-टोन और दो डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। जिसमें Brazen Black (ब्लैक), Namma Red (रेड), Azure Blue (ब्लू), Grace White (व्हाइट), Brazen X और Light X विकल्प मौजूद हैं।
नए Simple One 2025 मॉडल में कई सुधार किए गए हैं। जिसे पॉइंटवाइज नीचे दिया जा रहा है।
रेंज – अपडेट मॉडल की रेंज अब ज्यादा हो गई है। Simple One 2025 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 248 किमी तक चलने में सक्षम होगा, इसकी पुरानी रेंज 212 किमी थी इसका मतलब इसमें 36 किमी रेंज बढ़ाई गई है।
स्पीड – यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड महज 2.77 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा की है।
बैटरी कैपेसिटी – बैटरी पैक की बात करें तो दो इस स्कूटर में 5 kWh की बैटरी दी गई है, जिसमें से 3.7 kWh की फिक्स्ड बैटरी (फ्लोरबोर्ड में) और 1.3 kWh की रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। जिसमें TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), मोबाइल और दूसरे डिवाइस चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट और बैटरी को और ज्यादा पावर सेविंग देने के लिए रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
2025 Simple One को भारतीय बाजार में सीधे Ola S1 Pro+ 5.3, TVS iQube ST 5.1, Bajaj Chetak 3501, Vida V2 Pro और Ather 450 Apex जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से टक्कर मिलेगी। कंपनी ने अपने डीलरशिप और सर्विस नेटवर्क को भी तेजी से बढ़ाने का फैसला किया है। FY2026 के अंत तक 150 शोरूम और 200 सर्विस स्टेशन खोलने की प्लानिंग है।