2025 Volvo XC90 Facelift की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। यह कार BMW X5, Mercedes-Benz GLE और Audi Q7 जैसी लग्जरी SUVs को टक्कर देगी।
2025 Volvo XC90 Facelift: वॉल्वो ने अपनी प्रीमियम एसयूवी XC90 फेसलिफ्ट की भारत में लॉन्चिंग की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। यह कार 4 मार्च 2025 को भारतीय बाजार में उतारी जाएगी। कंपनी ने इस फेसलिफ्ट मॉडल में कुछ डिजाइन और फीचर अपडेट किए हैं, लेकिन इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव की नहीं है।
नई Volvo XC90 में डिजाइन के मामूली बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नई क्रोम ग्रिल और पतली LED हेडलाइट्स दी गई हैं, जिनमें थॉर-हैमर स्टाइल DRLs होंगे। बंपर को नया डिजाइन दिया गया है, जिससे SUV को फ्रेश लुक मिलेगा। 21-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और बॉडी-कलर्ड ORVMs दिए गए हैं। रियर में क्रोम पट्टी और नए डिजाइन वाली LED टेललाइट्स मिलेंगी।
XC90 फेसलिफ्ट का इंटीरियर प्रीमियम और इको-फ्रेंडली मैटेरियल्स से बनाया गया है। इसमें 7-सीटर लेआउट बरकरार रहेगा। डुअल-टोन थीम और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। सीटों पर लेदर अपहोल्स्ट्री और कुछ सस्टेनेबल मटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है।
Volvo XC90 को फीचर-लोडेड SUV बनाने के लिए इसमें कई एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई हैं। मुख्य फीचर्स में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 11.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 19-स्पीकर Bowers & Wilkins साउंड सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), वेंटिलेटेड और मसाज सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और 4-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधांए मिलेंगी।
सेफ्टी के लिहाज से अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल में मल्टीपल एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेवल-2 ADAS (लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल), पार्किंग सेंसर्स और पार्क असिस्ट जैसी सुविधांए।
ग्लोबल-स्पेक 2025 Volvo XC90 दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। पहला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है और 250 PS पावर व 360 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरा विकल्प 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट है, जो 455 PS पावर व 709 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ आते हैं। भारत में फिलहाल XC90 का सिर्फ माइल्ड-हाइब्रिड इंजन उपलब्ध है, और उम्मीद की जा रही है कि फेसलिफ्ट मॉडल में भी यही इंजन मिलेगा। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि लॉन्च के समय ही होगी।
Volvo XC90 फेसलिफ्ट की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। यह कार BMW X5, Mercedes-Benz GLE और Audi Q7 जैसी लग्जरी SUVs को टक्कर देगी।