ऑटोमोबाइल

Audi ने भारत में लॉन्च की RSQ8 Performance SUV, महज 3.6 सेकंड में 100 km/h की रफ्तार पकड़ने में है सक्षम

Audi RS Q8 Performance हाई-परफॉर्मेंस लग्जरी SUV सेगमेंट में आती है और इसे Lamborghini Urus SE, Maserati Grecale और Porsche Cayenne GTS जैसी शानदार गाड़ियों से कड़ी टक्कर मिलेगी।

2 min read
Feb 17, 2025

Audi ने भारत में RSQ8 Performance SUV को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.49 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह SUV सिर्फ एक फुली-लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी पहली छह महीने की सभी यूनिट्स पहले ही बिक चुकी हैं। इस कार की बुकिंग इसी महीने शुरू हुई थी, जिससे इसकी बढ़ती पॉपुलर्टी और डिमांड का अंदाजा लगाया जा सकता है। चलिए जानते हैं एसयूवी से जुड़ी पूरी डिटेल के बारे में।

डिजाइन और फीचर्स

नई RSQ8 फेसलिफ्ट SUV में कुछ बड़े डिजाइन अपडेट देखने को मिले हैं। इसमें नई ग्रिल, बड़े एयर इनटेक्स, नए बंपर और बेहतर हेडलाइट्स शामिल हैं। इंटीरियर में भी नई कलर थीम, बेहतर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और लग्जरी अपहोल्स्ट्री को ऐड किया गया है।

SUV में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, RS बैजिंग, कार्बन फाइबर इंसर्ट्स, ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, सनरूफ, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और पावर टेलगेट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

एक्सटीरियर डिजाइन

SUV के एक्सटीरियर को स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक दिया गया है। इसमें ब्लैक ग्रिल, कार्बन फाइबर एक्सेंट्स, बड़े एयर इनटेक्स और नए बंपर जोड़े गए हैं। इसके अलावा, इसमें LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स, OLED टेललाइट्स, रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर और कस्टमाइज़ेबल डे टाइम रनिंग लाइट्स भी मिलती हैं।

SUV के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 22-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं, लेकिन इसे 23-इंच के बड़े व्हील्स के साथ भी कस्टमाइज किया जा सकता है।

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी

Audi RS Q8 के केबिन को लग्जरी और परफॉर्मेंस दोनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें नए स्पोर्ट्स सीट्स और अपहोल्स्ट्री, Bang और Olufsen प्रीमियम साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, हैंड्स-फ्री पार्किंग और RS ड्राइव मोड्स जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा, SUV में एक्टिव रोल स्टेबिलाइजेशन, ऑल-व्हील स्टीयरिंग, एडाप्टिव एयर सस्पेंशन और क्वाट्रो स्पोर्ट डिफरेंशियल जैसी हाई-टेक सुविधाएं भी मौजूद हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

Audi RSQ8 Performance में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 645bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी शामिल किया गया है, जो SUV की परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों को बेहतर बनाता है।

Audi की Quattro ऑल-व्हील-ड्राइव टेक्नोलॉजी और 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह 0-100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ सकती है। 2024 में नॉर्डश्लाइफ (Nordschleife) ट्रैक पर सबसे तेज 7 मिनट 36 सेकंड में लैप पूरी करने वाली SUV बनी थी।

किससे है मुकाबला?

Audi RS Q8 Performance हाई-परफॉर्मेंस लग्जरी SUV सेगमेंट में आती है और इसे Lamborghini Urus SE, Maserati Grecale और Porsche Cayenne GTS जैसी शानदार गाड़ियों से कड़ी टक्कर मिलेगी।

Published on:
17 Feb 2025 03:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर