9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले जानें! Simple One, Ather 450X और Ola S1 Pro में कौन बेस्ट?

Simple One vs Ather 450X vs Ola S1 Pro: अगर आप निकट भविष्य में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोंच रहे होंगे तो इससे आपको अपने लिए बेहतर ऑप्शन तय करने में मदद मिलेगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Feb 17, 2025

Simple One vs Ather 450X vs Ola S1 Pro

Simple One vs Ather 450X vs Ola S1 Pro: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग लगातार बढ़ रही है, खासकर उन लोगों के लिए जो कम दूरी तय करते हैं। ट्रेडिशनल स्कूटर के मुकाबले, इलेक्ट्रिक स्कूटरों की शुरुआती कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन इनकी कम रनिंग कॉस्ट और जीरो एमीशन इन्हें पर्यावरण और बजट के लिहाज से एक बेहतरीन विकल्प बनाती है। इस आर्टिकल में हम आपको 3 पॉपुलर मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं, ऐसे में अगर आप निकट भविष्य में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोंच रहे होंगे तो इससे आपको अपने लिए बेहतर ऑप्शन तय करने में मदद मिलेगी, चलिए जानते हैं।

कौन सा ई-स्कूटर है आपके बजट में फिट?

अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो Ola S1 Pro सबसे किफायती है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये है। Ather 450X की एक्स-शोरूम कीमत 1.57 लाख रुपये है, जबकि Simple One Gen 1.5 की कीमत 1.66 लाख रुपये है। तीनों में से Ola S1 Pro सबसे सस्ता होने के बावजूद दमदार फीचर्स और रेंज ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें-भारत में 6 Airbags वाली सबसे सस्ती 5 कारें, आपको कौन सी है पसंद?

बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस: कौन किससे आगे?

Ola S1 Pro Gen 3 में 4 kWh की बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज पर 242 किमी की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 125 किमी प्रति घंटा है, और 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार महज 2.7 सेकंड में पकड़ सकती है।

Ather 450X की बैटरी 3.7 kWh की है, जो 161 किमी की रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर करती है।

वहीं, Simple One Gen 1.5 में 3.7 kWh की बैटरी यूनिट के साथ एक पोर्टेबल 1.3 kWh पैक दिया गया है, जो कुल मिलाकर 248 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है और 0-40 किमी प्रति घंटा की स्पीड 2.77 सेकंड में हासिल कर सकती है।

ये भी पढ़ें- भारत में आजलॉन्च होगी BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार; दमदार पावर और लंबी रेंज साथ निशाने पर होंगी ये कारें

परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें तो Ola S1 Pro का परफॉर्मेंस बेहतरीन है, क्योंकि यह 2.7 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। Simple One Gen 1.5 भी इसमें पीछे नहीं है, क्योंकि इसकी एक्सीलरेशन भी 2.77 सेकंड में पूरी होती है। Ather 450X 0-40 किमी प्रति घंटा की स्पीड को 3.3 सेकंड में पकड़ सकता है, जो थोड़ी कम है। इसके बावजूद, Ather की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और यह बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ आता है।

कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना होगा फायदे का सौदा?

Simple One Gen 1.5 रेंज के मामले में सबसे बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि इसकी रेंज 248 किमी है। अगर आपको एक किफायती और बेहतर पैकेज चाहिए, तो Ola S1 Pro आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। Ather 450X भी अपने प्रीमियम एक्सपीरियंस और बढ़िया फीचर्स के कारण एक बेहतरीन विकल्प है, लेकिन इसकी रेंज और स्पीड दूसरे दो स्कूटरों से थोड़ी कम है।

ये भी पढ़ें- जनवरी 2025 में फिर चला Hero Splendor का जादू, शाइन की सेल्स में जबरदस्त उछाल, जानें टॉप 10 बेस्ट-सेलिंग बाइकों का हाल