11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में कल लॉन्च होगी BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार; दमदार पावर और लंबी रेंज साथ निशाने पर होंगी ये कारें

BYD Sealion 7 भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। यह लंबी रेंज और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ इलेक्ट्रिक SUV बाजार में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Feb 16, 2025

BYD Sealion 7

BYD Sealion 7: BYD (Build Your Dreams) इंडिया कल भारत में Sealion 7 लॉन्च करने के लिए तैयार है, और इसकी कीमतें दिन के पहले हिस्से में घोषित की जाएंगी। इस इलेक्ट्रिक SUV को कंपनी ने पिछले महीने Bharat Mobility Show में दिखाया था। चलिए जानते हैं इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ देखने को मिलेगा, साथ ही अपने सेगमेंट में किससे मुकाबला करेगी।

बैटरी और रेंज?

Sealion 7 में 82.56 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसको लेकर ब्रांड का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 567 किमी तक चलने में सक्षम होगी।

ये भी पढ़ें-जनवरी 2025 में फिर चला Hero Splendor का जादू, शाइन की सेल्स में जबरदस्त उछाल, जानें टॉप 10 बेस्ट-सेलिंग बाइकों का हाल

वेरिएंट्स और पावर?

इसका टॉप वेरिएंट Performance ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) है, जो 523bhp की पावर और 690Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 0 से 100 kmph की स्पीड सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ सकती है, लेकिन इसकी रेंज 542 किमी तक है। दूसरा Premium वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव (RWD) के साथ आता है, जिसमें उसी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसकी पावर 308bhp और टॉर्क 380Nm है।

ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद

ग्लोबल मार्केट में यह SUV कई बैटरी ऑप्शन में आती है, लेकिन भारत में इसे सिर्फ 82.56kWh बैटरी के साथ Premium और Performance दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Tata Curvv का दम! 48,000 किलो वजन Boeing 737 विमान को खींचकर रचा इतिहास, देखें वीडियो

कलर ऑप्शंस और बुकिंग?

फास्टबैक डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ यह इलेक्ट्रिक SUV चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसकी बुकिंग पहले ही 70,000 के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है। लॉन्च के बाद यह भारत में BYD की चौथी इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी।

किससे होगा मुकाबला?

Sealion 7 का मुकाबला भारत में Hyundai Ioniq 5, और Kia EV6 जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से होगा। ये कारें लंबी रेंज, हाई पावर और फास्ट-चार्जिंग फीचर्स के साथ आती हैं।

ये भी पढ़ें- Maruti ने बढ़ाई Dzire और Swift की कीमतें, अब ग्राहकों को चुकानी होगी इतनी ज्यादा रकम