
BYD Sealion 7: BYD (Build Your Dreams) इंडिया कल भारत में Sealion 7 लॉन्च करने के लिए तैयार है, और इसकी कीमतें दिन के पहले हिस्से में घोषित की जाएंगी। इस इलेक्ट्रिक SUV को कंपनी ने पिछले महीने Bharat Mobility Show में दिखाया था। चलिए जानते हैं इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ देखने को मिलेगा, साथ ही अपने सेगमेंट में किससे मुकाबला करेगी।
Sealion 7 में 82.56 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसको लेकर ब्रांड का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 567 किमी तक चलने में सक्षम होगी।
इसका टॉप वेरिएंट Performance ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) है, जो 523bhp की पावर और 690Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 0 से 100 kmph की स्पीड सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ सकती है, लेकिन इसकी रेंज 542 किमी तक है। दूसरा Premium वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव (RWD) के साथ आता है, जिसमें उसी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसकी पावर 308bhp और टॉर्क 380Nm है।
ग्लोबल मार्केट में यह SUV कई बैटरी ऑप्शन में आती है, लेकिन भारत में इसे सिर्फ 82.56kWh बैटरी के साथ Premium और Performance दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा।
फास्टबैक डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ यह इलेक्ट्रिक SUV चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसकी बुकिंग पहले ही 70,000 के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है। लॉन्च के बाद यह भारत में BYD की चौथी इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी।
Sealion 7 का मुकाबला भारत में Hyundai Ioniq 5, और Kia EV6 जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से होगा। ये कारें लंबी रेंज, हाई पावर और फास्ट-चार्जिंग फीचर्स के साथ आती हैं।
Published on:
16 Feb 2025 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
