ऑटोमोबाइल

Bajaj CT 110X: 10 हजार रुपये में घर ले आएं ये बाइक, 70 का माइलेज और मिलेंगे धांसू फीचर्स

Bajaj CT 110X: कलर ऑप्शंस की बात करें तो, मैट वाइल्ड ग्रीन और एबोनी ब्लैक-रेड में उपबल्ध है। साथ ही इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

2 min read
Dec 01, 2024

Bajaj CT 110X Down Payment and EMI: भारत में ज्यादा माइलेज के साथ आने वाली मोटरसिकलों की भारी डिमांड है, इनके पॉपुलर होने के पीछे माइलेज तो है ही, साथ ही इनकी कीमत और मेंटेनेंस कॉस्ट भी बहुत कम होती है। इसीलिए ये हमारी रोजमर्रा की जरूरतों के हिसाब से फिट बैठती हैं। यहां पर हम आपको आज एक ऐसी ही बाइक Bajaj CT 110X के बारे में बताने वाले हैं।

अगर आप भी Bajaj CT 110X बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और नगद नहीं खरीद सकते हैं तो, इसे आप आसान EMI किस्त पर भी घर ला सकते हैं।

Bajaj CT 110X On Road Price: कितनी है कीमत?

Bajaj CT 110X बाइक के बेस वेरिएंट के एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो 70 हजार रुपये के आसपास है। इसका ऑन-रोड दिल्ली प्राइस 85 हजार रुपये के लगभग है। दिल्ली की ऑन-रोड के हिसाब से आगे हम इस बाइक की EMI और फाइनेंस से जुड़ी डिटेल के बारे में बताएंगे।

Bajaj CT 110X Finance, EMI Details: लोन, डाउन पेमेंट और EMI डिटेल्स?

इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास दो ऑप्शन हैं, पहला नगद 85 हजार रुपये देकर इसे घर ला सकते हैं, दूसरा यह है कि नगद पैसे नही हैं तो कुछ डाउन-पेमेंट करके बचे हुए एमाउंट का लोन लेकर इसे खरीद सकते हैं।

इस बाइक को खरीदने के लिए अगर आप 10 हजार का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको बैंक से लगभग 75 हजार रुपये का लोन लेना होगा। अगर हम यह मान लें कि बैंक 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर से 3 सालों के लिए 75 हजार रुपये का लोन देती है तो हर महीने 2,400 रुपये तक की EMI बनेगी। जिसके बाद बाइक को आप घर ला सकते हैं और अगले तीन साल तक आसान किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। अगले तीन सालों में आपको बैंक को कुल 86 हजार रुपये चुकाने होंगे। इन 86 हजार रुपये में आपका 11 रुपये बैंक ब्याज भी शामिल है।

Bajaj CT 110X Specifications: कैसी है बाइक?

इस बाइक का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है। इसमें 115.45 सीसी का एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8.6 PS और 9.81Nm का ऑउटपुट जनरेट करता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Bajaj CT 110X की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। कलर ऑप्शंस की बात करें तो, मैट वाइल्ड ग्रीन और एबोनी ब्लैक-रेड में उपबल्ध है। साथ ही इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

डिस्क्लेमर - लोन अमाउंट और ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। अलग-अलग बैंक के हिसाब से ब्याज दर अलग हो सकती है, इसलिए फाइनेंस करवाने से पहले सभी बैंक की ब्याज दर की जानकारी अवश्य लें फिर अपने विवेक के हिसाब से निर्णय लें।

Published on:
01 Dec 2024 05:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर