ऑटोमोबाइल

Cars Discontinued In 2024: इस साल भारतीय बाजार से विदा हुई ये कारें, एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल

Discontinued Cars In 2024: इस साल भारतीय बाजार को अलविदा कहने वाली कारों में लग्जरी कार जगुआर आई-पेस भी शामिल है। बता दें कि, Jaguar देश में EV लॉन्च करने वाली शुरुआती कंपनियों में शामिल रही है।

3 min read
Dec 25, 2024

Cars Discontinued In 2024: साल 2024 ऑटो मेकर कंपनियों के लिए खास रहा है, चंद दिनों बाद नए साल का आगाज होगा। इस साल देश में अलग-अलग सेगमेंट में नए-नए प्रोडक्ट्स की एंट्री हुई, तो कुछ गाड़ियों की विदाई भी शामिल है। यहां हम आपको उन गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो भारत में बंद हो गई हैं।

Mahindra Marazzo: महिंद्रा मराजो

Mahindra Marazzo ब्रांड की पॉपुलर MPV थी, एक समय में इसका वजूद भी था लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। समय के साथ अब ग्राहक एडवांस कारों को पसंद कर रहे हैं, यही कारण है कि, इसकी मांग कम हो गई और महिंद्रा ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है।

भारतीय बाजार में इसे 14.59 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया था। यह 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस थी, यह इंजन 121 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिहाज से 6-स्पीड मैनुअल का विकल्प मौजूद था।

Hyundai Kona EV: हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी

Hyundai ने अपनी कोना इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। ब्रांड ने इसे साल 2019 में पेश किया था। भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स न मिलने के कारण डिस्कन्टिन्यू करने का फैसला लिया गया।

Kona EV, 39.2kWh के बैटरी पैक से लैस थी, जो 134bhp की पावर और 395 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम थी। इसके प्राइस की बात करें तो, 25 लाख रुपये शुरुआती एक्स शोरूम रही है। इसे सिंगल चार्ज पर 452 किमी तक चलाया जा सकता था।

Jaguar I-Pace: जगुआर आई-पेस

इस साल भारतीय बाजार को अलविदा कहने वाली कारों में लग्जरी कार जगुआर आई-पेस भी शामिल है। बता दें कि, Jaguar देश में EV लॉन्च करने वाली शुरुआती कंपनियों में शामिल रही है। इस कार की कीमत ज्यादा थी, जिसके चलते कुछ खास करने में असमर्थ रही है।

Jaguar I-Pace की अंतिम कीमत 1.26 करोड़ रही है। यह 90 kWh बैटरी पैक के साथ डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ आती थी। रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर करीब 470 किमी तक चलाया जा सकता था। यह ईवी महज 4.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम थी। टॉप-स्पीड की बात करें तो 200 KMPH की रही है।

Mini Cooper SE, Countryman: मिनी कूपर और कंट्रीमैन

लिस्ट की आखिरी दो कार मिनी कूपर और कंट्रीमैन हैं जिन्होंने भारतीय बाजार से विदा ले ली है। लग्जरी ब्रांड Mini ने इसी साल देश में अपनी Cooper S और Countryman इलेक्ट्रिक कार बिक्री के लिए उतारा है। इसके साथ ही ऑल-इलेक्ट्रिक Cooper SE और Countryman SUV (पेट्रोल वर्जन) का प्रोडक्शन बंद कर दिया है।

Cooper SE EV, 32.6 kWh के बैटरी पैक से लैस थी, जिसे सिंगल चार्ज पर मात्र 270 किमी तक ही चलाया जा सकता था। Countryman SUV की बात करें तो यह 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती थी, इसका इंजन 178 PS/280 Nm का ऑउटपुट प्रोड्यूस करता है।

Updated on:
25 Dec 2024 01:55 pm
Published on:
25 Dec 2024 01:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर