ऑटोमोबाइल

30 लाख की इस बाइक को खरीदने वालों की लगी लाइन! तस्वीरें देख आप भी दे बैठेंगे दिल, जानें Ducati Panigale V4 क्यों है खास?

2025 Ducati Panigale V4 भारत में 30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो गई है। दमदार इंजन, नया डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ कितनी है खास? डिटेल के लिए पढ़ें पूरी खबर।

3 min read
Mar 05, 2025

2025 Ducati Panigale V4 launched in India: प्रीमिमयम मोटरसाइकिल ब्रांड Ducati ने अपनी नई 2025 Ducati Panigale V4 बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सुपरबाइक की कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि टॉप-स्पेक V4 S वेरिएंट की कीमत 36.5 लाख रुपये है। यह Ducati की प्रमुख हाई-परफॉर्मेंस बाइक Panigale सीरीज का सातवां एडिशन है। नई बाइक को डिजाइन, चेसिस, इक्विपमेंट और इंजन में बड़े अपडेट्स के साथ पेश किया गया है।

नया डिजाइन और बेहतरीन एयरोडायनामिक्स

2025 Panigale V4 का डिजाइन आइकॉनिक 916 और मॉडर्न Desmosedici GP बाइक से इंस्पायर्ड है। बाइक के फ्रंट में शार्प हेडलैंप सेटअप के साथ इंटीग्रेटेड विंगलेट्स दिए गए हैं। Ducati के डिजाइनरों ने Desmosedici GP बाइक पर काम करने वाले Ducati Corse तकनीशियनों के साथ मिलकर इस बाइक की एयरोडायनामिक्स को बेहतर बनाया है।

राइडिंग पोजिशन में बड़ा बदलाव

Ducati ने 2025 Panigale V4 में राइडिंग ट्राएंगल को एडजस्ट किया है, जिससे यह ट्रैक के साथ-साथ स्ट्रीट पर भी आरामदायक हो गई है। इसके फ्यूल टैंक, सीट और फुटपेग को नए तरीके से डिजाइन किया गया है। सैडल (बैठने की जगह) को 35mm लंबा और 50mm चौड़ा किया गया है, जिससे राइडर को बेहतर पोस्चर मिलता है। फुटपेग 10mm पीछे किए गए हैं, जिससे एयरोडायनामिक्स और ऑपरेशन कंट्रोल बेहतर हुआ है।

हल्का और मजबूत नया चेसिस

2025 Panigale V4 एल्यूमिनियम अलॉय चेसिस पर बनी है, जो पहले से 17% हल्की है। इससे बाइक का स्टिफनेस (मजबूती) और कॉर्नरिंग स्पीड बढ़ गई है। Ducati ने पारंपरिक सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म को हटाकर नया हॉलो सिंमेट्रिकल स्विंगआर्म दिया है। जिसमें लैटरल स्टिफनेस 37% तक कम हो गया है। ग्रिप और लाइन-होल्डिंग क्षमता बेहतर हुई है। स्टेबिलिटी और तेज स्पीड पर कंट्रोल में सुधार हुआ है।

सस्पेंशन सेटअप

स्टैंडर्ड वेरिएंट में 43mm Showa BFF फुली-एडजस्टेबल फोर्क और Sachs मोनोशॉक दिया गया है। V4S वेरिएंट में टॉप-ऑफ-द-लाइन Ohlins इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन मिलता है।

ब्रेकिंग सिस्टम

बाइक में Brembo Hypure मोनोब्लॉक कैलिपर्स दिए गए हैं, जो हल्के हैं और बेहतर हीट डिसिपेशन के साथ आते हैं। फोर्ज्ड एल्यूमिनियम अलॉय व्हील्स के साथ टैंजेंशियल 5-स्पोक डिज़ाइन दिया गया है, जो हल्के हैं और रोलिंग इनर्शिया को कम करते हैं।

दमदार इंजन और बेहतर परफॉर्मेंस

2025 Ducati Panigale V4 में MotoGP से इंस्पायर्ड 1103cc Desmosedici Stradale इंजन दिया गया है, जो पहले से हल्का और ज्यादा पावरफुल है।

पावर - 13,500 rpm पर 214 bhp
टॉर्क - 11,250 rpm पर 120.9 Nm
गियरबॉक्स - 6-स्पीड ट्रांसमिशन

इस इंजन का क्रैंक रिवर्स डिजाइन इसे बेहतर स्टेबिलिटी और तेज स्पीड पर संतुलन देता है।

नई टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स

2025 Panigale V4 को बेहतर इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज के साथ पेश किया गया है। जिसमें 6.9-इंच TFT डिस्प्ले, नया Race eCBS सिस्टम, जिसमें फ्रंट ब्रेक लगाने पर रियर ब्रेक आंशिक रूप से अप्लाई होता है, Ducati Data Logger, 4 इंजन पावर मोड्स और 5 राइडिंग मोड्स और अपडेटेड क्विकशिफ्टर शामिल हैं।

बुकिंग और डिलीवरी

नई Ducati Panigale V4 की पहली बैच पूरी तरह से बिक चुकी है और इसकी डिलीवरी आज से शुरू हो गई है। दूसरी बैच मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में उपलब्ध होगी।

Published on:
05 Mar 2025 04:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर