Honda Shine इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और डुअल रियर शॉक्स, डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ हैलोजन लाइटिंग यूनिट से लैस है।
Hero Splendor Plus VS Honda Shine: देश में बजट सेगमेंट मोटरसाइकिलों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है, क्योंकि ये बाइक हमारी रोजमर्रा की जरूरतों के हिसाब से हिट और बजट में फिट बैठती हैं, साथ ही माइलेज भी अच्छा मिलता है। अगर आप भी नई बाइक लेना चाहते हैं और कंफ्यूज हैं कि कौन सी बाइक खरीदें तो चलिए आज हम भारतीय बाजार में मौजूद Hero Splendor और Honda Shine का कंपेरिजन करते हैं और जानते हैं कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट रहने वाली है।
अगर हम इन दोनों बाइक के प्राइस की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 74,650 रुपये एक्स शोरूम है। वहीं होंडा शाइन 100 की कीमत 65 हजार रुपये एक्स शोरूम है। बता दें कि हीरो स्प्लेंडर प्लस कंपनी की बेस्ट सीलिंग बाइक है।
पॉवरट्रेन के लिहाज से देखें तो हीरो स्प्लेंडर प्लस एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन से लैस है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है। माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में आप इसे 70 km तक चला सकते हैं। वहीं होंडा शाइन 100, 4-स्ट्रोक SI इंजन से लैस है। इसका माइलेज 55 kmpl है।
डायमेंशन की बात करें तो नई होंडा शाइन 100, 786 मिमी ऊंची है। इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर ट्विन सस्पेंशन मिलता है। यह बाइक इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और डुअल रियर शॉक्स, डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ हैलोजन लाइटिंग यूनिट से लैस है।
स्पलेंडर की बात करें तो इसे क्रैडल चेसिस पर बनाया गया है। इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। इस बाइक के फ्रंट और रियर में 130 mm की ड्रम यूनिट के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
दोनों ही बाइक अपने प्राइस पॉइंट के हिसाब से बेहतर हैं, माइलेज के मामले में स्प्लेंडर प्लस, शाइन पर भारीपड़ती है। हालांकि, कीमत की लिहाज से शाइन थोड़ा सस्ती है। अगर आप लो मेंटेनेंस और ज्यादा माइलेज वाली बाइक चाहते हैं तो हीरो स्प्लेंडर प्लस पर विचार कर सकते हैं।