
Best bikes under 1 lakh in India 2024: भारतीय बाजार में भले ही एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस मोटरसाइकिलों की भरमार हो, लेकिन आज भी बजट सेगमेंट बाइकों की ही बिक्री सबसे ज्यादा होती है। गांव से लेकर शहर तक इनका जलवा देखने को मिलता है। अगर आप भी नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो, आज हम आपको 1 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं, जो दमदार माइलेज और बढ़िया फीचर्स के साथ आती हैं, जिनमें से एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।
हीरो स्प्लेंडर की देश में सबसे ज्यादा बिक्री होती है, अब तक चार करोड़ लोगों ने इसे अपने घर का हिस्सा बनाया है। यह बाइक एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन से लैस है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है। माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में आप इसे 60 km तक चला सकते हैं। इसकी कीमत 75,441 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
दूसरे ऑप्शन के तौर पर आप टीवीएस स्पोर्ट को अपने घर ला सकते हैं इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph की है, माइलेज के लिहाज से यह बाइक जबरदस्त है, जिससे एक लीटर पेट्रोल में लगभग 80 km का सफर तय कर सकते हैं। प्राइस की बात करें तो, 59,881 (रुपये एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
तीसरे विकल्प के तौर पर आप बजाज प्लेटिना को खरीद सकते हैं, यह बाइक 115 cc के DTS-i इंजन के साथ आती है, जिसमें 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है, कंपनी क्लेम करती है कि इससे 72 kmpl का माइलेज लिया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 71,354 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
होंडा शाइन भारत की पॉपुलर बाइक में से एक है, यह बाइक भी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन बन सकती है। यह 4-स्ट्रोक SI इंजन से लैस है। हालांकि ऊपर बताई गई मोटरसाइकिलों की तुलना में इसका माइलेज थोड़ा कम है, इसे एक लीटर पेट्रोल में 55 km तक चलाया जा सकता है। इसकी स्टार्टिंग कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Updated on:
16 Nov 2024 12:46 pm
Published on:
16 Nov 2024 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
