
Volkswagen Upcoming Cars: जर्मन कार मेकर फॉक्सवैगन भारत में तीन मॉडल्स की बिक्री करती है, जिसमें एक मिडसाइज सेडान (वर्टस) और दो एसयूवी - टाइगुन और प्रीमियम 5-सीटर टिगुआन शामिल हैं। भारत में एसयूवी सेगमेंट बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है जिसको देखते हुए कंपनी अगले कुछ सालों में अपने पोर्टफोलियो में दो नए प्रोडक्ट शामिल करने की प्लानिंग कर रही है। इन अपकमिंग मॉडल्स की बात करें तो सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में टेरा (Tera) और थ्री-रो एसयूवी टायरॉन शामिल होगी।
चलिए जानते हैं इन अपकमिंग मॉडल्स से जुड़ी कुछ खास डिटेल के बारे में -
Volkswagen Tayron SUV ने हाल ही में अपना ग्लोबल डेब्यू किया है, भारत की बात करें तो 2025 के अंत तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। यह मूल रूप से टिगुआन का रिप्लेसमेंट है, इसका मुकाबला स्कोडा कोडियाक और जीप मेरिडियन जैसी कारों से होगा। टिगुआन की तुलना में टायरॉन एसयूवी में 231 मिमी लंबा व्हीलबेस और 198 लीटर का एक्स्ट्रा बूट स्पेस दिया जाएगा।
इस 7-सीटर एसयूवी में 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15-इंच HUD (ऑप्शनल) और ADAS टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। ADAS सुइट में - इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल सहित तमाम सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे।
ग्लोबल मार्केट में टायरॉन चार पॉवरट्रेन ऑप्शंस के साथ आती है जिसमें, पेट्रोल, माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल, पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड और डीजल इंजन शामिल हैं। हालांकि, भारत-स्पेक फॉक्सवैगन टायरॉन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी को अभी गुप्त रखा गया है।
फॉक्सवैगन टेरा, Skoda Kylaq पर बेस्ड होगी, जो अगले कुछ महीनों में सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। ये दोनों मॉडल; फीचर्स, पावरट्रेन, प्लेटफॉर्म और कंपोनेंट्स साझा करेंगे, हालांकि टेरा में फॉक्सवैगन की डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी। टेरा फॉक्सवैगन की पहली सब-4 मीटर एसयूवी होगी, जो 2026 में सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती है।
टेरा एसयूवी में एक अलग फ्रंट ग्रिल, रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर, नई लाइट्स और नया डिजाइन किया गया टेलगेट देखने को मिलेगा। इंटीरियर में कुछ यूनिक एलिमेंट्स दोनों एसयूवी को अलग बनाते हैं।
पॉवरट्रेन के लिहाज से देखें तो काइलैक की तरह, टेरा भी 1.0L डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो 115bhp का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है।
Updated on:
14 Nov 2024 06:17 pm
Published on:
14 Nov 2024 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
