Honda Activa Electric: कंपनी इस अपकमिंग मॉडल पर पिछले कुछ समय से काम कर रही थी, इसे उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट के लिए किया जाता है।
Honda Activa Electric Scooter: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा आखिरकार भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अवतार में लाने के लिए तैयार है। कंपनी 27 नवंबर को ऑल-इलेक्ट्रिक एक्टिवा से पर्दा हटाने वाली है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक एक्टिवा का परफॉर्मेंस, IVE मॉडल की तरह ही होगा। एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन, देश में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट होगा।
चलिए जानते हैं इस अपकमिंग होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के बारे में-
कंपनी इस अपकमिंग मॉडल पर पिछले कुछ समय से काम कर रही थी, इसे उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट के लिए किया जाता है। हालांकि, बैटरी पैक को सेट करने के लिए चेंचिस में कुछ बदलाव किए जाएंगे। इससे होंडा को प्रॉडक्ट की कॉस्ट मेंटेन करने में मदद मिलेगी और बिना ज्यादा निवेश के बड़े स्तर पर प्रोडक्शन किया जा सकेगा।
आल-इलेक्ट्रिक एक्टिवा के परफॉर्मेंस की बात करें तो, अभी इसके बैटरी पैक के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फिर भी दो पहिया सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि रेंज 100 किमी के आसपास होगी, और परफॉर्मेंस रेगुलर मॉडल की तरह होगा।
इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डिस्क ब्रेक और फोन कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है। इसके आलावा, इलेक्ट्रिक एक्टिवा में ICE वर्जन की तुलना में बड़ा बूट स्पेस भी दिया जा सकता है।
भारतीय बाजार में देर से आई होंडा का मुकाबला, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, बजाज, एथर, ओला जैसे ज्यादातर कंपटीटर्स से होगा, जो इलेक्ट्रिक-दो पहिया सेगमेंट में अपने आप को स्थापित कर चुके हैं।