6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2025 Toyota Camry: अगले साल लॉन्च होगी नई टोयोटा कैमरी, Bharat Mobility Expo दिख सकती है झलक

2025 Toyota Camry: 2025 टोयोटा कैमरी में मौजूदा मॉडल की तरह ही 2.5-लीटर हाइब्रिड इंजन देखने को मिलेगा, जो फ्रंट और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में हो सकता है।

3 min read
Google source verification
2025 Toyota Camry

2025 Toyota Camry in India: भारत में टोयोटा कैमरी की भले ही बहुत बिक्री होती हो, लेकिन यह एक बेहतरीन सेडान है, जो दशकों से देश की सड़कों पर दौड़ती नजर आती है। टोयोटा ने इसे 2002 में पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसके बाद से इसने खरीदारों के एक खास वर्ग को अपनी ओर आकर्षित किया है।

टोयोटा अब भारत में इसके नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में टोयोटा नाइंथ जनरेशन कैमरी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आधिकारिक तौर पर, कैमरी XV80 के नाम से जाना जाने वाला प्रीमियम एग्जीक्यूटिव सैलून का यह मॉडल 2025 की शुरुआत बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।

यह भी पढ़ें2024 Maruti Dzire: मारुति का मुहतोड़ जवाब, नई डिजायर ने Global NCAP में हासिल की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

2025 Toyota Camry Production: जल्द शुरू होगा प्रोडक्शन?

मौजूदा मॉडल की तरह, नेक्स्ट जनरेशन कैमरी को भी कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) किट के जरिए भारत में स्थानीय तौर पर असेंबल किया जाएगा। टोयोटा इस नेक्स्ट जनरेशन सेडान का प्रोडक्शन जल्द ही स्टार्ट कर सकती है, 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसे पेश किया जा सकता है।

नेक्स्ट जनरेशन कैमरी भी उसी TNGA-K प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी जिस पर प्रीवियस जनरेशन मॉडल डेवलप किया गया था, जिसका मतलब है कि 2025 टोयोटा कैमरी भी एक स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी। अपकमिंग मॉडल का फोकस - रियर सीट कंफर्ट, माइलेज और रिलायबिलिटी पर होगा।

यह भी पढ़ेंSkoda Kylaq SUV: भारत में लॉन्च हुई स्कोडा काइलैक एसयूवी; देखें प्राइस, फीचर्स और वेरिएंट्स की पूरी डिटेल

2025 Toyota Camry Design: कैसा होगा डिजाइन?

अपकमिंग टोयोटा कैमरी के डिजाइन की बात करें तो, इसे पिछली जनरेशन की तुलना में एक एवलूशनरी अपडेट मिलेगा। फ्रंट अपडेट में एक स्लीकर ग्रिल शामिल है जिसे री-डिजाइंड LED हेडलाइट्स के साथ जोड़ा गया है, इसमें डेटाइम रनिंग लाइट्स इंटीग्रेटेड हैं। इसके साथ ही एक न्यू शेप फ्रंट बम्पर भी देखने को मिलेगा।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो, स्ट्रीमलाइन रूफलाइन और Sculpted बॉडी नजर आएगी। इसके आलावा ब्लैक और स्मोक ग्रे फिनिश में 19-इंच मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स हाइलाइट किए गए हैं। पीछे की तरफ रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स, रियर लिप स्पॉइलर और डुअल-टिप एग्जॉस्ट के साथ एक नया डिफ्यूजर दिया गया है। इसके आलावा शार्क-फिन एंटीना, ट्रंक पर क्रोम “कैमरी” अक्षर और एक नया क्लैमशेल हुड देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ेंMost Expensive Bike 2024: ये है भारत की सबसे महंगी बाइक, इस कीमत में खरीद सकते हैं 10 नई Mahindra Thar

2025 Toyota Camry Features: फीचर्स?

फीचर्स में, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, यूएसबी-ए और यूएसबी-सी पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, 4 जी के साथ वाईफाई शामिल हैं। कनेक्टिविटी, ओवर-द-एयर अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक, ऑप्शनल हीटेड और वेंटिलेटेड सीटों के बहुत कुछ शामिल होगा।

2025 Toyota Camry Safety Features: सेफ्टी फीचर्स?

टोयोटा सुरक्षा के लिहाज से इस अपकमिंग प्रीमियम सेडान में, सेफ्टी सेंस 3.0 पैकेज ऑफर करेगी, जिसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें लेवल 2 ADAS फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर असिस्ट, रोड साइन असिस्ट, ऑटोमेटिक हाई बीम, पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन और बहुत कुछ शामिल है।

यह भी पढ़ें2025 Renault Duster: भारत में पहली बार स्पॉट हुई रेनॉ डस्टर, जल्द हो सकती है लॉन्च?

2025 Toyota Camry Powertrain: कैसा होगा पॉवरट्रेन?

2025 टोयोटा कैमरी में मौजूदा मॉडल की तरह ही 2.5-लीटर हाइब्रिड इंजन देखने को मिलेगा, जो फ्रंट और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में हो सकता है। यह इंजन 222 बीएचपी का आउटपुट जनरेट करेगा, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में 9 हॉर्स पावर ज्यादा है।

यह भी पढ़ेंUpcoming Cars in India: भारत में जल्द होगी इन 5 गेम-चेंजिंग कारों की धांसू एंट्री, आपको किसका है इंतजार?