6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Upcoming Cars in India: भारत में जल्द होगी इन 5 गेम-चेंजिंग कारों की धांसू एंट्री, आपको किसका है इंतजार?

Upcoming Cars in India: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा, 4 दिसंबर 2024 को भारत में अपनी थर्ड जनरेशन होंडा अमेज को लॉन्च करेगी, हालांकि कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसका एक टीजर जारी किया है।

4 min read
Google source verification
Upcoming Cars In India 2024

Upcoming Cars in India 2024: साल 2024 अपनी समाप्ति की ओर आगे बढ़ रहा है, भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में नई कारों की लॉन्चिंग का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अपकमिंग डेज में देश में कई नए प्रोडक्ट्स की धांसू एंट्री होने वाली है। भारत की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने 11 नवंबर को अपनी फोर्थ जनरेशन डिजायर को लॉन्च करने की घोषणा की है। जबकि डिजायर की कंपटीटर होंडा अमेज भी 4 दिसंबर को शोरूम में आ जाएगी। वहीं स्कोडा ने भी अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलैक के साथ वैश्विक शुरुआत की है, जो आने वाले हफ्तों में सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। इसके आलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा भी दो नई इलेक्ट्रिक SUVs - XEV 9e और BE 6e का 26 नवंबर को डेब्यू करने वाली है।

2024 New Maruti Dzire: न्यू जनरेशन मारुति डिजायर

कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर; कॉम्प्रिहेंसिव डिजाइन, फीचर और मैकेनिकल अपग्रेड के साथ नेक्स्ट जनरेशन में एंट्री करेगी। लुक के मामले में करेंट मॉडल से बिल्कुल अलग है, खासकर फ्रंट का हिस्सा। कंपनी ने इसकी लंबाई, चौड़ाई और व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन ऊंचाई को 10mm बढ़ाया है। नई मारुति डिजायर के इंटीरियर की बात करें तो, ब्रश एल्युमिनियम, फॉक्स वुड और डार्क ब्रॉउन कलर एक्सेंट के साथ बेज थीम देखने को मिलती है।

नई डिजायर, सेगमेंट में पहली कार होगी जिसमें सिंगल-पैन सनरूफ देखने को मिलेगा। इसके आलावा 360-डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल और रियर सेंटर आर्मरेस्ट भी ऑफर किया जा रहा है। नई डिजायर में 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ और बहुत कुछ दिया गया है। पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें एक नया 1.2L Z12E पेट्रोल इंजन है जो 82 bhp की पावर और 118 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन की बात करें तो मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मौजूद है।

यह भी पढ़ें– Citroen ने भारत मे लॉन्च किया एयरक्रॉस SUV का एक्सप्लोरर एडिशन, जानें कीमत और खासियत

Skoda Kylaq Compact SUV: स्कोडा काइलैक

स्कोडा ने भी अपकमिंग Kylaq एसयूवी के एंट्री-लेवल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। काइलैक चार ट्रिम्स - क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0L, 3-सिलिंडर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, यह इंजन 115 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 178 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन के लिहाज से इसे 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है। स्कोडा काइलैक में ब्रांड की मॉडर्न डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है, इसकी लंबाई 3,995 mm है, जिसका व्हीलबेस 2,566 mm है, जो कुशाक मॉडल से 85 mm छोटा है।

यह भी पढ़ें– New MG Hector 7-Seater Variants: MG ने लॉन्च किए हेक्टर प्लस SUV के दो नए 7-सीटर वेरिएंट, इतनी रखी है कीमत

2024 New Honda Amaze: न्यू जनरेशन होंडा अमेज

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा, 4 दिसंबर 2024 को भारत में अपनी थर्ड जनरेशन होंडा अमेज को लॉन्च करेगी, हालांकि कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसका एक टीजर जारी किया है। टीजर में इस अपकमिंग कार के रिवाइज्ड फ्रंट फेशिया की जानकारी मिलती है, जो ग्लोबल लेवल पर बेंची जाने वाली अकॉर्ड (Accord) और सिविक (Civic) से काफी मिलता जुलता है।

यह फ्रंट ग्रिल हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ बड़ी है, और इसके फ्रंट बम्पर और फॉग लैंप असेंबली को भी अपडेट किया गया है। 2024 होंडा अमेज के इंटीरियर की जानकारी फ़िलहाल इस समय उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इसके कई नए फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है। न्यू अमेज में मौजूदा 1.2 लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन होंगे।

यह भी पढ़ें Most Expensive Bike 2024: ये है भारत की सबसे महंगी बाइक, इस कीमत में खरीद सकते हैं 10 नई Mahindra Thar

Upcoming Mahindra Cars: एक्सईवी 9e और बीई e6 इलेक्ट्रिक SUV

महिंद्रा एंड महिंद्रा की अपकमिंग XEV 9e और BE e6 इलेक्ट्रिक SUV ब्रांड के नए INGLO प्लेटफार्म पर बेस्ड होंगी। XEV 9e, अपकमिंग टाटा हैरियर EV को टक्कर देगी, जबकि BE e6 टाटा कर्व ईवी और हुंडई क्रेटा ईवी से दो-दो हाथ करेगी।

महिंद्रा XEV 9e के टॉप वेरिएंट्स में 8-kWh का बड़ा बैटरी पैक और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है, जो लगभग 203 bhp का कम्बाइंड पॉवर जनरेट करता है। महिंद्रा BE 6e की लंबाई 4,370 mm , चौड़ाई 1,900 mm और ऊंचाई 1,635 mm होगी, जो इसके कॉन्सेप्ट मॉडल के समान है।

यह भी पढ़ेंSkoda Kylaq SUV: भारत में लॉन्च हुई स्कोडा काइलैक एसयूवी; देखें प्राइस, फीचर्स और वेरिएंट्स की पूरी डिटेल