ऑटोमोबाइल

MG Windsor खरीद लें या फिर Hyundai Creta Electric का करें इंतजार, जानें कौन सी EV आपके लिए रहेगी बेस्ट?

Hyundai Creta Electric Vs MG Windsor: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमतों कल 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी एक्सपो में किया जाएगा। संभावित कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। MG Windsor EV की कीमत...

3 min read
Jan 16, 2025

Hyundai Creta Electric Vs MG Windsor: दिग्गज कार मेकर कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में Auto Expo 2025 के पहले दिन अपनी Creta Electric को लॉन्च करने का ऐलान किया है। भारतीय सड़कों पर आने के बाद इसका मुकाबला JSW ग्रुप की MG Windsor EV से होगा। चलिए जानते हैं, इन दोनों कारों की बैटरी, रेंज, फीचर्स और कीमत के बारे में, और समझते हैं कौन सी गाड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी।

Hyundai Creta Electric Vs MG Windsor Battery and Range: बैटरी और रेंज?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन होंगे। पहला 42 kWh का बैटरी है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 390 किलोमीटर है, जबकि दूसरा 51.4 kWh का बैटरी है, इससे सिंगल चार्ज पर 473 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी मोटर 7.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। बैटरी को डीसी फास्ट चार्जर से 58 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, 11kW वॉल बॉक्स चार्जर से इसे चार घंटे में 10 से 100 फीसदी चार्ज किया जा सकता है।

दूसरी तरफ, MG Windsor EV में 38 kWh का बैटरी दिया गया है, जिसे 0-100 फीसदी चार्ज करने में 13.8 घंटे का समय लगता है। फास्ट चार्जर से इसे 55 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 136 PS पावर और 200 Nm टॉर्क देने वाली परमानेंट सिंकोरियस मोटर है, जो सिंगल चार्ज पर 331 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।

Hyundai Creta Electric Vs MG Windsor Features: कैसे हैं फीचर्स?

Hyundai Creta Electric के फीचर्स की बात करें तो कई एडवांस फीचर्स से लैस है। जिसमें In Car Payment, डिजिटल की, शिफ्ट बाय वायर, सिंगल पेडल ड्राइव, व्‍हीकल टू लोड, एडवांस क्‍लाइमेट कंट्रोल, बोस 8 स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, 10.25 इंच की ड्यूल कर्वीलिनियर स्‍क्रीन, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, पैनोरमिक सनरूफ 268 भाषाओं में वॉयस कमांड, फ्लोटिंग कंसोल, 8-वे पावर्ड फ्रंट सीट और 433 लीटर बूट स्‍पेस के साथ 22 लीटर फ्रंक स्‍पेस मिलता है।

दूसरी तरफ MG Windsor EV की बात करें तो, इसमें भी बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स हैं। जिसमें एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलैंप, 17-18 इंच टायर, फ्लश डोर हैंडल, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार प्‍ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, 6वे पावर एडजस्‍टेबल सीट, 360 डिग्री कैमरा, स्मार्ट एंट्री और स्मार्ट स्टार्ट सिस्‍टम शामिल है।

Hyundai Creta Electric Vs MG Windsor Safety Features: सेफ्टी फीचर्स के मामले में कौन है आगे?

Hyundai Creta Electric में सेफ्टी के लिए Level-2 ADAS, 6 एयरबैग, ऑल व्‍हील डिस्‍क ब्रेक, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, ईएससी, वीएसएम, रेन सेंसिंग वाइपर, पार्किंग सेंसर, एसवीएम और बीवीएम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

MG Windsor EV की सेफ्टी में 6 एयरबैग, हिल असिस्‍ट, 360 डिग्री कैमरा, रियर फॉग लैंप, ऑटो होल्‍ड, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रेन सेंसिंग वाइपर्स, फॉलो मी हैडलैंप और ऑटो हैडलैंप जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।

Hyundai Creta Electric Vs MG Windsor Price: कितनी है दोनों की कीमत?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमतों कल 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी एक्सपो में किया जाएगा। संभावित कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

JSW ग्रुप की MG Windsor EV की कीमत ₹13.99 लाख से शुरू होकर ₹15.99 लाख तक जाती है।

आपके लिए कौन सी इल्क्ट्रिक कार रहेगी बेस्ट?

यदि आपको ज्यादा रेंज और एडवांस फीचर्स की जरूरत है, तो Hyundai Creta Electric एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है। वहीं, अगर आपका बजट थोड़ा कम है और आप एक अच्छी बैटरी रेंज के साथ एक प्रीमियम फीचर्ड EV चाहते हैं, तो MG Windsor EV भी एक शानदार ऑप्शन है।

Updated on:
18 Jan 2025 11:43 am
Published on:
16 Jan 2025 04:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर