ऑटोमोबाइल

New Renault Duster 2026: पैनोरमिक सनरूफ और 6 एयरबैग्स से लैस होगी नई रेनो डस्टर, 6 रंगों में पेश किया गया नया मॉडल

New Renault Duster 2026 India Launch: भारत में नई रेनो डस्टर से पर्दा उठा दिया गया है। 21,000 रुपये में प्री-बुकिंग शुरू। नई डस्टर में मिलेगा 700 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, हाइब्रिड इंजन, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स।

2 min read
Jan 26, 2026
New Renault Duster 2026 India Launch (Image: Gemini)

New Renault Duster 2026 India Launch: रेनो इंडिया (Renault India) ने आधिकारिक तौर पर भारत के लिए नई जनरेशन की डस्टर (New-gen Duster) SUV का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इसके डिजाइन, इंटीरियर और पावरट्रेन में बड़े बदलाव किए हैं। इस नई SUV के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें

माइलेज के साथ मिलेगी हाई-टेक सुरक्षा: नई Brezza CNG में पहली बार मिल सकता है ADAS फीचर

New Renault Duster 2026 Engine Specs: इंजन और परफॉर्मेंस

नई डस्टर को तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जो हाइब्रिड और टर्बो तकनीक से लैस हैं।

इंजन वेरिएंटपावर (Power)टॉर्क (Torque)ट्रांसमिशन (Transmission)
1.8L E-Tech 160 (Hybrid)160bhp172Nmइलेक्ट्रिक मोटर के साथ
1.3L Turbo TCe 160160bhp280Nm6-स्पीड मैनुअल/DCT
1.0L TCe 100100bhp160Nm6-स्पीड मैनुअल

New Renault Duster 2026 Interior: इंटीरियर और प्रीमियम फीचर्स

गाड़ी के केबिन को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है, जिसमें आधुनिक तकनीक पर फोकस किया गया है।

पैनोरमिक सनरूफ: पहली बार डस्टर में सनरूफ की सुविधा दी गई है।

डुअल स्क्रीन सेटअप: डैशबोर्ड पर एक बड़ा डिजिटल डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

प्रीमियम टच: इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, पियानो ब्लैक इंसर्ट के साथ नया स्टीयरिंग व्हील और फॉक्स कार्बन फाइबर फिनिश दी गई है।

फीचर्स: पावर्ड फ्रंट सीट्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और टाइप-सी पोर्ट्स शामिल हैं।

इस नई SUV में 700 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।

New Renault Duster 2026 Safety: सेफ्टी और एक्सटीरियर डिजाइन

सुरक्षा के लिहाज से नई डस्टर में 6 एयरबैग्स और लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, यह 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) से भी लैस है।

New Renault Duster 2026 India: एक्सटीरियर हाइलाइट्स

  • इसमें इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ रेक्टेंगुलर हेडलाइट्स और पीछे की तरफ C-शेप्ड LED टेललाइट्स मिलती हैं।
  • गाड़ी को 6 रंगों में पेश किया गया है: जेड माउंटेन ग्रीन, पर्ल व्हाइट, मूनलाइट सिल्वर, स्टेल्थ ब्लैक, रिवर ब्लू और सनसेट रेड।
  • इसमें शार्क-फिन एंटीना और रूफ रेल्स के साथ नया स्पोर्टी लुक दिया गया है।

Renault Duster 2026 Booking: बुकिंग और लॉन्च की जानकारी

  • प्री-बुकिंग: ग्राहक इसे 21,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं।
  • फायदे: प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को डिलीवरी में प्राथमिकता और विशेष इंट्रोडक्ट्री कीमतें मिल सकती हैं।
  • कीमतों का एलान: नई रेनो डस्टर की कीमतों की घोषणा मार्च 2026 में की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Maruti Celerio: सिर्फ ₹3 प्रति किमी का खर्च और 6 एयरबैग्स क्या ये है डेली रनिंग के लिए बेस्ट कार? कीमत 5 लाख से भी कम

Published on:
26 Jan 2026 08:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर