ऑटोमोबाइल

Nissan ने पेश किया Magnite CNG का नया ऑटोमेटिक वेरिएंट, शानदार फीचर्स के साथ इन कारों को देगी टक्कर

Nissan Magnite CNG AMT: निसान ने मैग्नाइट का नया AMT वेरिएंट CNG किट के साथ बिक्री के लिए मार्केट में उतार दिया है। जीएसटी कटौती के बाद किट की कीमतों में भी कमी देखने को मिली है, जानें किस वेरिएंट के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी।

2 min read
Oct 17, 2025
Nissan Magnite CNG AMT (Image: Nissan India)

Nissan Magnite CNG AMT: जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Nissan Magnite का नया CNG वेरिएंट भारत में बिक्री के लिए उतार दिया है। अब यह कार पहले से भी ज्यादा सुविधाजनक और किफायती हो गई है। ब्रांड ने इसमें AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) का ऑप्शन भी शामिल कर दिया है। ग्राहक अब मैनुअल और AMT दोनों में से किसी भी ट्रांसमिशन का चुनाव कर सकेंगे। कंपनी ने जानकारी दी है कि रेट्रो-फिट CNG किट अब निसान के अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें

Bike Pre Delivery Inspection Checklist: नई बाइक लेने जा रहे हैं? डिलीवरी से पहले जरूर चेक करें ये चीजें, वरना हो सकती है परेशानी

कितनी है CNG किट की कीमत?

GST 2.0 कटौती के बाद निसान मैग्नाइट की CNG किट की कीमत में करीब 3,000 की कमी आई है। अब यह किट 71,999 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए CNG फिलिंग वाल्व को अब फ्यूल फिलिंग लिड में शिफ्ट किया है। पहले यह इंजन कंपार्टमेंट में होता था, अब CNG फिलिंग और भी आसान हो गया है।

Nissan Magnite की कीमतें?

वेरिएंटमैनुअल ट्रांसमिशन (MT)AMT ट्रांसमिशन
Visia6.34 लाख रुपये6.89 लाख रुपये
Visia+6.79 लाख रुपये-
Acenta7.39 लाख रुपये7.89 लाख रुपये
N-Connecta8.01 लाख रुपये8.51 लाख रुपये
Tekna8.88 लाख रुपये9.38 लाख रुपये
Tekna+9.20 लाख रुपये9.70 लाख रुपये

Nissan Magnite अब टोटल 11 वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिनमें मैनुअल और AMT दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 6.34 लाख रुपये है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 9.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।

Nissan Magnite पर कितनी मिल रही वारंटी?

Nissan Magnite CNG वेरिएंट को कंपनी ने 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ पेश किया है। यह वारंटी खासकर CNG वेरिएंट के लिए भरोसा बढ़ाती है क्योंकि यह नया फ्यूल सिस्टम है और ग्राहक इसे लंबे समय तक बिना परेशानी के इस्तेमाल कर सकेंगे।

Nissan Magnite CNG का मुकाबला किन कारों से है?

Nissan Magnite CNG भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV जैसे Maruti Fronx S-CNG, Tata Punch i-CNG, और Hyundai Exter Hy-CNG Duo से मुकाबला करेगी। ये सभी मॉडल माइलेज, फीचर्स और प्राइस सेगमेंट में एक-दूसरे के बड़े कॉम्पटीटर माने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Upcoming Cars in India: 2026 तक आ रही हैं ये 10 नई 7-सीटर कारें, फैमिली के लिए होंगी बढ़िया ऑप्शन

Updated on:
17 Oct 2025 03:30 pm
Published on:
17 Oct 2025 03:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर