ऑटोमोबाइल

501 KM रेंज के साथ भारत में लॉन्च हुई OLA की पहली बाइक Roadster X, जानें कीमत और खासियत

Roadster X: ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में अपनी पहली 501Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। दमदार फीचर्स, जबरदस्त स्पीड और किफायती कीमत के साथ, क्या ये आपके अगले राइड की पहली पसंद बनेगी? जानिए पूरी डिटेल्स यहां…

2 min read
Feb 05, 2025

OLA Roadster X Launched in India: दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर X (Roadster X) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस X सीरीज में दो मॉडल रोडस्टर X और रोडस्टर X प्लस पेश किए हैं। कंपनी का दावा है कि इसका टॉप वेरिएंट 501 किलोमीटर की IDC रेंज देगा, जो इसे देश की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाता है।

कीमत और बैटरी पैक ऑप्शन?

ओला रोडस्टर X

  • 2.5 किलोवाट बैटरी पैक – ₹74,999
  • 3.5 किलोवाट बैटरी पैक – ₹84,999
  • 4.5 किलोवाट बैटरी पैक – ₹94,999

ओला रोडस्टर X प्लस

  • 4.5 किलोवाट बैटरी पैक – ₹1,04,999
  • 9.1 किलोवाट बैटरी पैक – ₹1,54,999

स्पीड और परफॉर्मेंस

कंपनी के मुताबिक, रोडस्टर X की टॉप स्पीड 118 किमी/घंटा है और यह 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार 3.1 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। वहीं, रोडस्टर X प्लस की टॉप स्पीड 125 किमी/घंटा है और यह 2.7 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड हासिल कर लेती है।

बुकिंग और डिलीवरी डिटेल्स?

ओला ने इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे ग्राहक ऑनलाइन या कंपनी के एक्सपीरियंस सेंटर से बुक कर सकते हैं। इनकी डिलीवरी मिड मार्च से शुरू होगी। कंपनी फिलहाल 15,000 रुपए का इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट दे रही है, हालांकि यह ऑफर कितने दिनों तक रहेगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

भारत की सबसे सस्ती और लंबी रेंज वाली ई-बाइक

501 किमी रेंज के साथ ओला रोडस्टर X प्लस भारत की पहली और सबसे किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बन गई है। क्या यह बाइक भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनेगी? यह देखना दिलचस्प होगा।

Updated on:
08 Feb 2025 10:59 am
Published on:
05 Feb 2025 01:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर