9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata ने घटाई अपनी इस किफायती SUV की कीमत, जानें डिस्काउंट ऑफर और गाड़ी की खासियत

Tata Motors इस महीने अपनी पॉपुलर पंच पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जानें इस किफायती और स्टाइलिश एसयूवी की नई कीमत, बेहतरीन फीचर्स, दमदार प्रदर्शन और माइलेज के बारे में।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Feb 04, 2025

Tata Punch Discount February 2025

Tata Punch Discount February 2025: दिग्गज भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोरटर्स ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) की कीमत में 25,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया है। छूट के बाद अब यह एसयूवी 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध होगी। ऐसे में अगर आप भी टाटा पंच को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह सही समय हो सकता है। चलिए जानते हैं कार की खासियत के बारे में।

इंजन और परफॉर्मेंस?

Tata Punch के पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ग्राहकों को इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें-Hyundai की गाड़ियां अब और सस्ती! i20, Grand i10, Aura और Exter पर भारी छूट, ये रही पूरी डिटेल

कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स?

Tata Punch में सेफ्टी के लिहाज से भी खास ध्यान रखा गया है। इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) भी दिया गया है, जो गाड़ी को स्थिर रखने में मदद करता है।

टेक्नोलॉजी और इंटीरियर्स

Tata Punch में 7-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें बेहतरीन साउंड सिस्टम और नेविगेशन जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। इंटीरियर्स की बात करें तो, इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कम्फर्टेबल सीट्स दी गई हैं, जो सफर को और भी सुखद बनाती हैं।

माइलेज

Tata Punch के माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट में 18 से 20 किलोमीटर/लीटर का माइलेज मिलता है, जो इसे एक किफायती और बेहतरीन विकल्प बनाता है।

ये भी पढ़ें- कार माइलेज बढ़ाने के ये सीक्रेट टिप्स जानकर होगा फायदा, एक बार जरूर अपनाएं!