
माइलेज बढ़ाने के तरीके (Car Mileage Tips): आज के समय में कार का अच्छा माइलेज होना उतना ही जरूरी हो गया है, जितना हमें स्वस्थ्य रहने के लिए पौष्टिक खाने (खाना) की जरूरत होती है। इससे न सिर्फ आपका बजट सही बना रहता है, बल्कि कार की परफॉर्मेंस भी बेहतर रहती है। कार कंपनियां अब एसयूवी जैसी गाड़ियों को भी अच्छी माइलेज के साथ पेश कर रही हैं, लेकिन माइलेज सिर्फ कंपनी के दावों पर निर्भर नहीं करता। इसे बेहतर बनाए रखने के लिए आपको भी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं 5 आसान टिप्स के बारे में, जो आपकी कार के माइलेज को बेहतर बनाएंगे।
आपकी गाड़ी का माइलेज काफी हद तक इस पर निर्भर करती है कि आप उसे कैसे चलाते हैं। रश ड्राइविंग और जरूरत से ज्यादा तेज रफ्तार आपकी कार का ज्यादा फ्यूल खर्च करती है। कोशिश करें कि कार की स्पीड 60-80 किमी प्रति घंटे के बीच रखें। बार-बार ब्रेक लगाना, क्लच दबाना और अचानक एक्सीलरेट करना माइलेज को खराब कर सकता है। इसलिए स्मूथ और बैलेंस ड्राइविंग अपनाएं।
कार का इंजन अगर ज्यादा लोड में रहेगा, तो ज्यादा फ्यूल खर्च करेगा। इसलिए अनावश्यक सामान को बूट स्पेस में रखने से बचें। साथ ही, जरूरत से ज्यादा पैसेंजर्स को कार में न बैठाएं, क्योंकि इससे इंजन पर दबाव बढ़ता है और माइलेज कम होता है।
फ्यूल की क्वालिटी का सीधा असर कार के माइलेज पर पड़ता है। किसी भी पेट्रोल पंप से फ्यूल डलवाने की बजाय, भरोसेमंद और अच्छे पेट्रोल पंप से ही रीफ्यूल कराएं। घटिया क्वालिटी का फ्यूल इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है और माइलेज पर निगेटिव प्रभाव डाल सकता है।
टायर का सही एयर प्रेशर बनाए रखना बेहद जरूरी है। अगर टायर में हवा कम होगी, तो कार को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और माइलेज कम हो जाएगा। रेगुलरली टायर प्रेशर चेक करें। साथ ही, समय-समय पर इंजन की सर्विसिंग कराते रहें, ताकि उसकी परफॉर्मेंस बनी रहे और माइलेज भी बेहतर हो।
AC का इस्तेमाल फ्यूल की खपत को बढ़ा सकता है। जब बहुत जरूरी हो, तभी एसी चलाएं और एयर थ्रो को बैलेंस रखें। अगर मौसम अच्छा हो, तो खिड़कियां बंद रखते हुए एसी की बजाय नैचुरल एयर फ्लो का उपयोग करें।
इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपनी कार की माइलेज को बेहतर बना सकते हैं और फ्यूल पर होने वाले अतिरिक्त खर्च को बचा सकते हैं।
Published on:
04 Feb 2025 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
