Prashant Kishor Vanity Van Details: अब हम प्रशांत किशोर के वैनिटी के बारे में भी जान लेते हैं। हमने गाड़ी के नंबर से इसकी डिटेल्स के बारे में जानने की कोशिश की...
Prashant Kishor Vanity Van: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर छात्रों के समर्थन में BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनसन पर बैठे हैं। इसी बीच वह अपनी "वैनिटी वैन" को लेकर काफी चर्चा में हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस खबर में हम आपको प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन की कीमत खासियत और अन्य डिटेल्स के बारे में बताने वाले हैं।
अक्सर वैनिटी वैन को लेकर बॉलीवुड स्टार चर्चा में रहते हैं। जिस ब्रांड की वैनिटी वैन प्रशांत किशोर के पास दिख रही है वैसे ही ब्रांड की वैनिटी वैन बॉलीवुड के शाहरुख खान जैसे कई फेमस स्टार भी यूज करते हैं। चलिए हम इस तरह की लग्जरी वैनिटी वैन से जुडी कुछ खास बातों के बारे में।
Luxury Vanity van features: सबसे पहले वैनिटी वैन क्या होती है इसके बारे में जान लेते हैं। आसान भाषा में कहें तो यह एक एडवांस फीचर्स से लैस शानदार बस होती है, जिसमें ऑफिस, टॉयलेट, बाथरूम, बेड और टीवी जैसी सुविधाएं होती हैं। इसका इंटीरियर धांसू होता है और कंफर्ट का तो पूछो ही नहीं, मानो चलता फिरता एक छोटा सा घर है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर और एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान खाली समय में आराम करने के लिए करते हैं।
अब हम प्रशांत किशोर के वैनिटी के बारे में भी जान लेते हैं। हमने गाड़ी के नंबर (PB13AY9000) से इसकी डिटेल्स के बारे में जानने की कोशिश की। जिसमें पता चला कि, SML ISUZU ब्रांड की फर्स्ट ओनर गाड़ी है, जिसका रजिस्ट्रेशन 28 नवंबर 2017 को RTO SANGRUR पंजाब में हुआ है। इसका फ्यूल टाइप डीजल है। कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
भारत में वैनिटी वैन के प्राइस की बात करें तो यह इसके साइज, डिजाइन, फीचर्स यानि कि सुविधाओं के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इस बात को समझने के लिए हमने कई वैनिटी वैन डीलरों से बातचीत की जिन्होंने हमें इससे जुड़ी बेसिक जानकारी दी।
एंट्री-लेवल वैनिटी वैन की कीमत की बात करें तो, 20 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसमें आमतौर पर एक छोटा लिविंग एरिया, एक रेस्ट रूम, एक ड्रेसिंग एरिया और बेसिक सुविधाएं मिलती हैं।
मिड-रेंज वैनिटी वैन की कीमत की बात करें तो, 35 लाख रुपये से 70 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसमें एक धांसू इंटीरियर, एयर कंडीशनिंग, एडवांस लाइटिंग, कम्फर्टेबल लाउंज एरिया और एक अच्छे रेस्ट रूम सहित अन्य सुविधांए होती हैं।
लग्जरी वैनिटी वैन की कीमत 70 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। इसमें एक लग्जरी इंटीरियर, मल्टीपल रूम (जिसमें - मेकअप एरिया, वाशरूम, रेस्टरूम, लाउंज और कभी-कभी एक बेडरूम भी शामिल होता है), एडवांस टेक्नोलॉजी, लेदरेट सीट्स और मॉडर्न इंटरटेनमेंट सिस्टम जैसी तमाम सुविधांए शामिल होती हैं।
नोट- कस्टमाइजेशन, साइज, ब्रांड और लोकेशन के हिसाब से इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये से भी काफी ज्यादा हो सकती है।