BS6 उत्सर्जन मानकों के लागू होने के बाद से Renault ने डीजल कारों का उत्पादन बंद कर दिया था और अब यह केवल पेट्रोल कार निर्माता बन गई है।
Renault India ने अपनी सभी कारों Kiger, Triber और Kwid के लिए CNG रेट्रोफिटमेंट किट लॉन्च की है। Kwid और Triber के लिए इसकी कीमत ₹79,000, जबकि Kiger के लिए ₹75,000 रखी गई है। यह किट केवल 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध होगी। CNG किट लगवाने वाले ग्राहकों को तीन साल की वारंटी मिलेगी और इसे कंपनी-अधिकृत सर्विस सेंटरों पर ही इंस्टॉल किया जाएगा।
Renault इस CNG किट को पहले हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में उपलब्ध कराएगी, जो CNG बाजार का 65% हिस्सा रखते हैं। कंपनी आने वाले महीनों में देशभर में इसकी उपलब्धता बढ़ाने की योजना बना रही है।
BS6 उत्सर्जन मानकों के लागू होने के बाद से Renault ने डीजल कारों का उत्पादन बंद कर दिया था और अब यह केवल पेट्रोल कार निर्माता बन गई है। भारत में CNG वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसे Renault अब भुनाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले Honda ने भी यही रणनीति अपनाई थी और 2024 के अंत में तीसरी पीढ़ी की Amaze के साथ CNG विकल्प पेश किया था।
Renault India के मैनेजिंग डायरेक्टर और कंट्री CEO, वेंकटराम एम. ने इस लॉन्च,परकहा, “हम अपने ग्राहकों को बेहतर और पर्यावरण के अनुकूल समाधान देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं,सभी मॉडलों के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित,CNG,रेट्रोफिटमेंट किट पेश करना हमारी इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है,हमें विश्वास है कि यह पहल Renaultकारों को और भी किफायती और व्यावहारिक बनाएगी, जिससे भारत में हमारी स्थिति और मजबूत होगी।”