ऑटोमोबाइल

भारत में लॉन्च हुई Royal Enfield Goan Classic 350, नए अंदाज के साथ अब और आकर्षक, जानें कीमत

Royal Enfield Goan Classic 350: गोअन क्लासिक 350 चार कलर ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें - रेव रेड, ट्रिप टील, शैक ब्लैक और पर्पल हेज शामिल हैं।

2 min read
Nov 24, 2024
Royal Enfield Goan Classic 350

Royal Enfield Goan Classic 350 Launched: दिग्गज दो-पहिया बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी नई बाइक गोअन क्लासिक 350 को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 2.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।कंपनी ने इसे सिंगल और डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ पेश किया है। डुअल-टोन वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.38 लाख रुपये है। यह नई बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर बेस्ड है, लेकिन तमाम बदलावों के बाद अब यह काफी आकर्षक दिखती है।

Royal Enfield Goan Classic 350 Features: कैसे हैं फीचर्स?

गोअन क्लासिक 350 में 19-इंच फ्रंट और 16-इंच रियर स्पोक व्हील्स देखने को मिलते हैं। साथ ही दोनों पहियों को डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS से लैस किया गया है। इसमें रेगुलर टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर डुअल शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिल जाते हैं। फीचर्स की बात करें तो LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल लीवर और रॉयल एनफील्ड का ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम से लैस किया गया है।

Royal Enfield Goan Classic 350 Engine: गोअन क्लासिक 350 इंजन?

इन न्यू लॉन्च बाइक में रॉयल एनफील्ड के J-सीरीज इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 20 bhp से थोड़ा ज्यादा पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Royal Enfield Goan Classic 350 Color Options: कलर ऑप्शन?

गोअन क्लासिक 350 चार कलर ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें - रेव रेड, ट्रिप टील, शैक ब्लैक और पर्पल हेज शामिल हैं।

Royal Enfield Goan Classic 350 Rival: किससे होगा मुकाबला?

रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 की सीधी टक्कर जावा पेराक से होगी, जो इस सेगमेंट में मौजूद एकमात्र बॉबर स्टाइल बाइक है।

Published on:
24 Nov 2024 05:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर