ऑटोमोबाइल

7-Seater Cars: खरीदनी है 7-सीटर कार? तो ये रहें 5 बेहतरीन ऑप्शन, मिलेगा धांसू माइलेज

7-Seater Cars: किआ कैरेंस में तीन इंजन ऑप्शन के साथ 4 ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। यह 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर T-GDi टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ आती है।

4 min read
Nov 18, 2024

7-Seater Cars with Best Mileage: भारत में 7-सीटर की अच्छी-खासी डिमांड है। देश में छोटे परिवार वाले लोग आज भी स्पेस और कंफर्ट के मामले बड़ी 7-सीटर कारों को ही प्राथमिकता देते हैं। अगर आप भी एक नई 7-सीटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो, आज हम आपको पांच बेहतरीन ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं, जो दमदार माइलेज के साथ आती हैं।

Renault Triber: रेनॉ ट्राइबर

पहले ऑप्शन के तौर पर आप रेनॉ ट्राइबर पर विचार कर सकते हैं, यह भारत की सबसे सस्ती MPV कार है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 71 bhp की पॉवर और 96 nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात करें तो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है। कंपनी दावा करती है कि, इसका मैनुअल वेरिएंट 18.30 kmpl वहीं एएमटी वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज का माइलेज देने में सक्षम है। एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो 6 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Ertiga: मारुति अर्टिगा

दूसरे विकल्प के तौर पर मारुति अर्टिगा को भी घर ला सकते हैं। यह 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन से लैस है। यह इंजन 102 bhp की पॉवर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। मैनुअल वेरिएंट 20.51 kmpl वहीं ऑटोमेटिक वेरिएंट 20.30 kmpl का माइलेज देता है। इसमें आपको CNG का भी विकल्प मिलता है, सीएनजी वेरिएंट में 26.11 km/kg का माइलेज मिलता है। मारुति अर्टिगा के प्राइस की बात करें तो 8.69 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Kia Carens: किआ कैरेंस

किआ कैरेंस में तीन इंजन ऑप्शन के साथ 4 ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। यह 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर T-GDi टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ आती है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल, iMT, AT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स शामिल हैं। माइलेज की बात करें तो अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 15.7 kmpl से लेकर 21.3 kmpl तक है। इसकी कीमत 10.52 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Toyota Innova Hycross: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस

चौथे ऑप्शन के तौर पर आप टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को घर ला सकते हैं। इसमें आपको 2 इंजन ऑप्शन; एक पेट्रोल और एक स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है। इसका पेट्रोल इंजन 2.0-L यूनिट है, जो 172 bhp की पॉवर और 209 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पेट्रोल वेरिएंट को CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। जबकि स्ट्रांग हाइब्रिड 2.0-लीटर TNGA यूनिट 184 bhp की पॉवर और 188 nm का टॉर्क जनरेट करता है। हाइब्रिड यूनिट में केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है। फ्यूल एफिसिएंसी की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट 16.13 kmpl वहीं हाइब्रिड वेरिएंट 23.24 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। प्राइस 23.07 लाख रुपये से 35.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Citroen C3 Aircross SUV: सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

पांचवी और लिस्ट की अंतिम 7-सीटर कार सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस एसयूवी है। यह 5+2 कॉन्फ़िगरेशन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें आपको 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल जाएगा, जो 109 bhp की पॉवर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AT का ऑप्शन मिल जाएगा। माइलेज की बात करें तो, 17.60 kmpl से 18.50 kmpl तक के बीच है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.60 लाख रुपये से 16.88 लाख रुपये के बीच है।

Updated on:
18 Nov 2024 04:57 pm
Published on:
18 Nov 2024 02:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर