ऑटोमोबाइल

टोयोटा लीजेंडर 4X4 MT भारत में लॉन्च, ऑफ-रोडिंग कंट्रोल अब आपके हाथों में!

टोयोटा लीजेंडर 4X4 MT भारत में लॉन्च हो गई है, अब मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 2.8L डीजल इंजन, 204 HP पावर और दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमताएं देखने को मिलेंगी, पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Mar 05, 2025

Toyota Legender 4x4 MT Launched: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने भारत में टोयोटा लीजेंडर 4X4 मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) को लॉन्च कर दिया है। टोयोटा लीजेंडर को पहली बार 2021 में पेश किया गया था, जो अपनी शानदार 4X4 क्षमताओं के कारण ऑफ-रोडिंग के लिए एक बेहतरीन SUV मानी जाती है। पहले इसे सिर्फ 4X2 ड्राइवट्रेन के साथ उतारा गया था। बाद में, इसे 4X4 ऑप्शन भी मिला, लेकिन वह केवल ऑटोमेंटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध था। अब, पहली बार यह 4X4 लेआउट और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में आई है।

Toyota Legender 4x4 MT Engine| दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

नई लीजेंडर 4X4 MT में टोयोटा का भरोसेमंद 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो अपनी मजबूती और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। यह इंजन 204 हॉर्सपावर और 420 Nm टॉर्क जनरेट करता है, जिससे यह SUV ऑफ-रोडिंग के लिए एक शानदार विकल्प बन जाती है। इसके अलावा, अब 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है, जिससे ड्राइवर को बेहतर कंट्रोल मिलेगा, खासतौर पर ऑफ-रोडिंग के दौरान।

Toyota Legender 4x4 MT Features | शानदार डिजाइन और फीचर्स

टोयोटा लीजेंडर 4X4 MT के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह SUV अपने कैटमरैन-इंस्पायर्ड फ्रंट और रियर बंपर्स, पियानो ब्लैक फिनिश वाली शार्प ग्रिल, और स्प्लिट क्वॉड-LED हेडलैम्प्स के साथ आती है। इसमें वॉटरफॉल LED लाइन गाइड सिग्नेचर और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जो इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं। 18-इंच के मल्टी-लेयर्ड मशीन-कट अलॉय व्हील्स SUV को दमदार और प्रीमियम लुक देते हैं।

Toyota Legender 4x4 MT Interior | लग्जरी और एडवांस्ड इंटीरियर

लीजेंडर 4X4 MT का केबिन डुअल-टोन (ब्लैक और मैरून) थीम में आता है, जिसमें स्टीयरिंग व्हील और कंसोल बॉक्स पर कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है। इसके अलावा, इंटीरियर एंबियंट लाइटिंग को इंस्ट्रूमेंट पैनल, फ्रंट डोर ट्रिम और फुटवेल एरिया में शामिल किया गया है। म्यूजिक लवर्स के लिए 11 JBL प्रीमियम स्पीकर्स (सबवूफर और एम्प्लीफायर सहित) दिए गए हैं, जो जबरदस्त ऑडियो एक्सपीरियंस देने में सक्षम हैं।

Published on:
05 Mar 2025 02:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर