2025 TVS Ronin: यह अपकमिंग मॉडल अब मिड वेरिएंट से ही डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आएगा। हालांकि इसके बेस वेरिएंट में केवल सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ऑफर किया जाएगा।
2025 TVS Ronin: गोवा में चल रहे TVS MotoSoul 2025 इवेंट में ब्रांड ने अपनी अपडेटेड टीवीएस रोनिन (2025 TVS Ronin) को पेश कर दिया है। इस अपकमिंग बाइक में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। साथ ही डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से भी इसे लैस किया गया है। कंपनी इसे अगले जनवरी 2025 में भारतीय बाजार के लिए इंट्रोड्यूस करेगी।
इस बाइक में मैकेनिकल चेंज नहीं किए गए हैं, हालांकि कॉस्मेटिक बदलाव जरूर हुए हैं। अब यह दो नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें, ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर शामिल हैं। ये दोनों नए कलर मौजूदा डेल्टा ब्लू और स्टारगेज ब्लैक कलर ऑप्शन की जगह लेंगे।
यह अपकमिंग मॉडल अब मिड वेरिएंट से ही डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आएगा। हालांकि इसके बेस वेरिएंट में केवल सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ऑफर किया जाएगा। मकैनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं इसलिए इंजन और आउटपुट मौजूदा मॉडल की तरह ही रहेंगे। ब्रांड ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है।
TVS Ronin बाइक को 225 cc सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस किया गया है, जो 20 बीएचपी की पावर और 19.93 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। आप इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ खरीद पाएंगे।