ऑटोमोबाइल

यूपी के लोगों को बड़ी राहत, सरकार ने माफ किए 5 साल तक के ई-चालान, जानें आपकी गाड़ी का हुआ या नहीं?

UP E Challan News: उत्तर प्रदेश सरकार ने वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है। 2017 से 2021 के बीच बने पुराने गैर-टैक्स ई-चालान अब अपने आप रद्द कर दिए जाएंगे। जाने कैसे चेक कर पाएंगे कि आपका चालान माफ हुआ है या नहीं?

2 min read
Sep 17, 2025
UP E Challan News (Image: Freepik)

UP E Challan: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के वाहन मालिकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। परिवहन विभाग ने घोषणा की है कि 2017 से 2021 के बीच बने सभी गैर-टैक्स ई-चालान अब अपने आप रद्द कर दिए जाएंगे। इस कदम से लाखों वाहन चालकों को लाभ मिलेगा क्योंकि लंबित चालानों के कारण कई वाहन संबंधी जरूरी कामों में रुकावट आ रही थी।

ये भी पढ़ें

GST घटने के बाद इतनी सस्ती हुईं कारें, देखें Maruti, Hyundai, Tata, Mahindra और अन्य कंपनियों की 60 से ज्यादा गाड़ियों पर बचत

12 लाख से ज्यादा चालान होंगे खत्म

परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2017 से 2021 के बीच कुल 30.52 लाख ई-चालान बनाए गए थे। इनमें से लगभग 17.59 लाख चालान पहले ही निपटा दिए गए थे, लेकिन करीब 12.93 लाख चालान अभी भी लंबित थे। अधिकांश मामले अदालतों में या विभागीय स्तर पर अटके हुए थे।

अब आने वाले 30 दिनों के भीतर ये सभी चालान पोर्टल से हटा दिए जाएंगे। वाहन मालिक ऑनलाइन जाकर अपनी स्थिति भी आसानी से चेक कर पाएंगे।

ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकेंगे चालान की स्थिति

  • सबसे पहले ब्राउजर में Parivahan Sewa पोर्टल https://parivahan.gov.in या उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की वेबसाइट http://uptransport.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'Online Services' में 'Check Challan Status' पर क्लिक करें।
  • अब वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर, चालान नंबर, या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर में से कोई एक दर्ज करें।
  • CAPTCHA कोड भरें और यदि पूछा जाए तो OTP वेरिफाई करें।
  • अब Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर वाहन से संबंधित सभी चालानों की स्थिति (लंबित, भुगतान, रद्द, आदि) दिखाई देगी।
  • यदि चालान रद्द हुआ है, तो स्थिति में "Cancelled", "Closed", या "Disposed" जैसे शब्द दिखेंगे।

क्यों लिया गया यह फैसला?

परिवहन आयुक्त के मुताबिक, लंबे समय से लंबित चालानों से न्यायालय और विभाग पर अनावश्यक बोझ बढ़ रहा था। इनकी वसूली भी मुश्किल थी। हाईकोर्ट ने ऐसे मामलों को “कानून के संचालन से स्वतः समाप्त” मानने के निर्देश दिए थे। इन्हीं कारणों से सरकार ने इन्हें रद्द करने का निर्णय लिया।

किन चालानों नहीं मिलेगी राहत?

यह राहत केवल उन छोटे-मोटे और समय-सीमा से बाहर हो चुके ई-चालानों पर ही लागू होगी, जो लंबे समय से लंबित पड़े थे। हालांकि, गंभीर और संवेदनशील मामलों को इस माफी के दायरे में शामिल नहीं किया गया है। इनमें टैक्स बकाया, सड़क दुर्घटना, आईपीसी की धाराओं से जुड़े मामले और शराब पीकर वाहन चलाने से जुड़े चालान शामिल हैं। ऐसे चालान अब भी वैध रहेंगे और इनके लिए संबंधित नियमों के अनुसार कार्रवाई जारी रहेगी।

किसे होगा फायदा?

इस फैसले से ऑटो, टैक्सी और ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। अब वे बिना किसी कानूनी रुकावट के अपने वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट और नंबर प्लेट जैसी सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे।

सभी जिलों के आरटीओ और एआरटीओ को निर्देश

सभी जिलों के आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि 30 दिनों के भीतर इन चालानों की स्थिति को “Disposed-Abated” या “Closed-Time Bar” के रूप में अपडेट करें। इसके बाद वाहन मालिक पोर्टल पर जाकर आसानी से देख सकेंगे कि उनका चालान रद्द हुआ है या नहीं।

ये भी पढ़ें

GST घटने के बाद इतनी सस्ती हुईं बाइक और स्कूटी, देखें Hero, Honda, TVS, Yamaha और अन्य कंपनियों की 50 से ज्यादा गाड़ियों पर बचत

Published on:
17 Sept 2025 12:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर