Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Xiaomi YU7 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। 835KM रेंज और 3.2 सेकंड की स्पीड के साथ यह Tesla को चुनौती देगी।
Xiaomi YU7 Electric SUV Unveiled: शाओमी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पूरी दुनिया में जानी जाती है। अब कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है। ब्रांड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, Xiaomi YU7 को ग्लोबली पेश कर दिया है। यह नई SUV खासतौर पर चीन के बाजार में Tesla Model Y को टक्कर देने के लिए तैयार की गई है।
शाओमी ने EV सेक्टर में SU7 सेडान के जरिए कदम रखा था, जिसकी चीन में काफी डिमांड है। अब तक 2,58,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिक चुकी हैं। YU7 के लॉन्च के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा करने वाली है।
Xiaomi YU7 की बिक्री जुलाई 2025 से शुरू होगी, हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया है।
Xiaomi YU7 को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स Standard, Pro और Max में पेश किया है।
Standard वेरिएंट में रियर-व्हील ड्राइव (RWD) सेटअप के साथ 96.3kWh की LFP बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज पर 835 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह वेरिएंट 320hp की पावर जेनरेट करता है।
Pro वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) के साथ दो मोटर मिलती हैं जो कुल 496hp पावर देती हैं। इसमें वही बैटरी पैक है लेकिन इसकी रेंज घटकर 770 किलोमीटर रह जाती है।
Max वेरिएंट सबसे पावरफुल है। इसमें 101.7kWh NCM बैटरी दी गई है और दो मोटर्स की मदद से यह 690hp की जबरदस्त पावर जनरेट करती है। यह मॉडल महज 3.2 सेकंड में 0 से 100km/h की स्पीड पकड़ लेता है, जो Tesla Model Y से तेज है।
डिजाइन के मामले में Xiaomi YU7 एक प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ आती है। SUV की लंबाई 4,999mm, चौड़ाई 1,996mm और व्हीलबेस 3,000mm है। इसमें सिग्नेचर वॉटरड्रॉप हेडलाइट्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड टेल लाइट्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं।
चार्जिंग स्पीड की बात करें तो Xiaomi YU7 इस सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट करती है। यह SUV सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 620 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है, जबकि Tesla Model Y इस समय में केवल 260 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
Xiaomi YU7 का केबिन तकनीकी खूबियों से लैस है। इसमें Nappa लेदर सीटें, एक बड़ा 16.1 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन, और एक अल्ट्रा-वाइड विंडशील्ड प्रोजेक्शन डिस्प्ले शामिल है। साथ ही, इसमें एक रिमोट कंट्रोल पैनल भी मिलता है जिससे इंफोटेनमेंट और अन्य कार कंट्रोल्स को आसान बनाया गया है।
सेफ्टी के लिहाज से भी YU7 काफी एडवांस्ड है। इसमें ADAS सिस्टम के तहत LiDAR, 4D मिलिमीटर-वेव रडार, अल्ट्रासोनिक सेंसर, HD कैमरे, और NVIDIA DRIVE AGX Thor प्लेटफॉर्म जैसे हाई-एंड सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं।