अयोध्या

हनुमानगढ़ी के संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आधी रात खिड़की काटकर कमरे में आग का गोला फेंका

अयोध्या में बड़ा हादसा होने से बच गया है, यहां महंत योगी के आश्रम में खिड़की का ग्रिल काटकर कमरे में आग का गोला फेंका गया लेकिन समय रहते उसे बुझा दिया गया

less than 1 minute read
Dec 05, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, अयोध्या में महंत को जला कर मारने की कोशिश

अयोध्या में महंत को जला कर मारने को कोशिश की गई है लेकिन समय रहते आग को बुझा लिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के गोविंदगढ़ में गुरुवार देर रात लगभग महेश दास उर्फ़ स्वामी महेश योगी के आश्रम में अचानक आग लग गई। आरोप है कि अज्ञात लोगों ने कमरे की पीछे की खिड़की काटकर आग लगाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

ये भी पढ़ें

अवैध हथियारों की सप्लाई: एनआईए का ज्वेलर्स के 13 ठिकानों पर छापा

खिड़की का ग्रिल काटकर कमरे में फेंका जलता कपड़े का गोला

बता दें कि हनुमानगढ़ी के वसंतीय पट्टी स्थित गोविंदगढ़ में महेश योगी का आश्रम है। बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने आश्रम के पिछले हिस्से में स्थित लोहे की जाली काटकर अंदर आग का गोला फेंक दिया। फिलहाल आग को समय रहते बुझा लिया गया है, और कोई जनहानि नहीं हुई, पूरे कमरे में पेट्रोल की गंध आ रही थी। घटना के समय महेश योगी आश्रम में सोए थे, उनके शिष्य आश्रम के दूसरे हिस्से में रहते हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को कमरे के पीछे से कटी ग्रिल और पेट्रोल जैसी गंध के निशान भी मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान में जुटी है, साइबर और फॉरेंसिक टीमें भी जांच में जुटी है।

रंजिश की वजह से आग लगाने की आशंका

गांव वालों का कहना है कि आश्रम में गद्दी को लेकर महेश योगी और कुछ लोगों के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। शक है कि उसी रंजिश में किसी ने आग लगा दी।अफसरों ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द पता चल जाएगा कि आग कैसे लगी और किसने लगाई।

ये भी पढ़ें

यूपी में चल रहा था राष्ट्रीय सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़, “सिमबॉक्स फ्रॉड” कर टेलीकॉम को लगा रहे थे करोड़ों का चूना

Updated on:
06 Dec 2025 09:24 am
Published on:
05 Dec 2025 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर