अयोध्या

अयोध्या में पेड़ से टकराई कार, परखच्चे उड़े…दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत, एक गंभीर

अयोध्या रामनगरी के बीकापुर क्षेत्र में रात्रि एक बजे के आसपास में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दशरथ पुर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

less than 1 minute read
Aug 22, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, भीषण हादसे में दो युवकों की मौत

गुरुवार रात अयोध्या जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिले के बीकापुर क्षेत्र में बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की जान चली गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रयागराज हाईवे से तारुन मार्ग पर दशरथपुर गांव के पास यह हादसा हुआ। कार में प्रभाकर तिवारी, रोहित कुमार और अंकित सिंह सवार थे। तीनों बुजुर्ग थाना महाराजगंज के रहने वाले हैं। हादसे में प्रभाकर और रोहित की मौत हो गई। वहीं, अंकित घायल हो गया।

ये भी पढ़ें

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, भमोरा इंस्पेक्टर समेत दो लाइन हाजिर, चार की कुर्सी बदली

घायल अंकित की हालत गंभीर, दो युवकों की हुई मौत

अंकित सिंह की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक बीकापुर कोतवाली लालचंद सरोज ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, अंकित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर एसके मौर्य ने कहा कि अंकित सिंह की स्थिति गंभीर है। हादसे की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, मृतकों के कार्यजनो में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें

मूक-बधिर दलित बालिका से गैंगरेप: पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम; मुठभेड़ के बाद आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Published on:
22 Aug 2025 03:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर