अयोध्या में लगातार पुलिस का अपराधियों के उन्मूलन हेतु कारवाई चल रही है, इसी परिपेक्ष्य में SSP डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर दो अपराधियों पर गैंगस्टर लगा है।
अयोध्या जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर कैंट थाना पुलिस ने दो शातिर अपराधियों राहुल मौर्य और राजकुमार, को दुराचारी अपराधी घोषित कर उनके खिलाफ (अ) श्रेणी की हिस्ट्रीशीट खोली है।
जानकारी के मुताबिक राहुल मौर्य कोट सराय क्षेत्र का निवासी है, जबकि दूसरा आरोपी राजकुमार फत्तेपुर रायपुर का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों पर चोरी और चोरी के माल की खरीद-फरोख्त से संबंधित कुल दस, दस मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से तीन मुकदमे इनायतनगर थाने, दो रौनाही थाने, तीन खण्डासा थाने, एक कोतवाली अयोध्या और एक पूराकलंदर थाने में दर्ज हैं। इसके अलावा, दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि दोनों शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उनकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। संगठित अपराध में लिप्त होने पर राहुल मौर्य और राजकुमार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कारवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा है।