Phalodi Satta Bazar Milkipur Upchunav Result: सपा और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बनी अयोध्या की मिल्कीपुर की सीट के परिणाम को लेकर धड़कने तेज हो गई हैं। एक ओर जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सांसद अवधेश प्रसाद सिंह ने जीत का दावा किया है वहीं एग्जिट पोल और फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी ने दोनों दलों के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं।
Phalodi Satta Market Milkipur Upchunav 2025 Result: मिल्कीपुर उप चुनाव में जीत कर परचम लहराकर भाजपा अयोध्या की हार का बदला लेने को आतुर है तो वहीं तमाम एग्जिट पोल, पत्रकारों के सर्वे के बाद फलोदी सट्टा बाजार की नई भविष्यवाणी ने भाजपा और सपा दोनों के दिलों की धड़कने बढ़ा दी है।
दरअसल, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव भाजपा और सपा दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला रहा। पत्रिका के एग्जिट पोल में भाजपा को 52 फीसदी वोट दिया गया। एग्जिट पोल को लेकर भाजपा के खेमें खुशी की लहर है।
मिल्कीपुर से लेकर लखनऊ तक जश्न की तैयारियां चल रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि वो इन सब पर भरोसा नहीं करते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए। अखिलेश का आरोप है कि इस चुनाव में जमकर फर्जी वोटिंग की गई। रायबरेली, अमेठी ,अंबेडकर नगर और सुल्तानपुर से लोगों को बुलाकर वोटिंग कराई गई। उन्होंने वक्त आने पर इसका सबूत देने की भी बात कही है।
मिल्कीपुर में इस बार भाजपा ने पीडीए का तोड़ निकाला और पासी समुदाय के उम्मीदवार को मैदान में उतारकर खेल बदल दिया। साथ ही इस बार राम मंदिर का मुद्दा भी एक बड़ा फैक्टर रहा। भाजपा ने दलित और छोटे कार्यकर्ताओं को जोड़ा और चुनावी कैंपेनिंग में पूरी ताकत झोंक दी। सरकार के 6 से ज्यादा मंत्री अलग-अलग जाति, समाज को साधने में जुटे थे। जातीय समीकरण की बात करें तो पिछड़ा वर्ग सहित ब्राह्मण, और ठाकुर वोटर्स BJP के समर्थन में नजर आए।
परिणाम से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने अलग ही दावा किया। उन्होंने तमाम एग्जिट पोल के अनुमानों को गलत बताते हुए अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर इतिहास बनाएगा कि चुनाव में लाख गुंडई और धांधली होने के बावजूद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद जीतेंगे। इस चुनाव में सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मिल्कीपुर से सपा के टिकट पर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के सामने थे।
मिल्कीपुर के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी और सुबह 10 बजे तक स्थिति साफ होने की बात सामने आ रही है। राजकीय इंटर कॉलेज में वोटो की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। कुल 76 कर्मचारी वोटों की गिनती करेंगे और हर टेबल पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं।