23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एग्जिट पोल पर सरकार और अधिकारियों का दबाव है…अवधेश प्रसाद ने किया बड़ा दावा  

Milkipur Exit Poll: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के बाद अब आंकड़ों और अनुमानों का दौर चल रहा है। अयोध्या के लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद सिंह एग्जिट पोल को चुनौती दिए हैं। आइए बताते हैं अवधेश प्रसाद सिंह ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification
Milkipur
Play video

Awadhesh prasad Singh

Milkipur Exit Poll: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो चुका है। मिल्कीपुर की जनता ने अपने मतदान की आहुति दे दी है। अब मिल्कीपुर सहित पुरे देश और प्रदेश में आंकड़े और अनुमान लगाए जा रहे हैं। क्या इस बार सपा अपना किला बचा पाएगी या भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के हार का बदला निकाल लेगी लेगी। इन्ही सब बातों के बीच अवधेश प्रसाद ने एग्जिट पोल को चुनैती दी है।

अवधेश प्रसाद सिंह ने क्या कहा ? 

अयोध्या के लोकसभा सांसद और मिल्कीपुर के प्रत्याशी अजित प्रसाद के पिता अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि दिल्ली में हम नहीं हैं। मिल्कीपुर की बात बताओ। ऐ एग्जिट पोल के लोगों आप एग्जिट पोल के लिए काहे चुप हो। आप भी डर गए हो क्या ? जिन्होंने यहां का एग्जिट पोल दिया है क्या उनपर यहां के सरकार, चुनाव आयोग या अधिकारीयों का दबाव है ? यहां भारतीय जनता पार्टी हार रही है। समाजवादी पार्टी जीत रही है।

यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर में बंपर वोटिंग से गदगद हुए योगी, एग्जिट पोल के आंकड़े इस पार्टी की बता रहे जीत

क्या कह रहा है एग्जिट पोल ? 

65.35% वोटिंग ने यह साफ कर दिया कि जनता इस उप चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है। ये रिकॉर्ड मतदान इसकी गवाही भी देता है। माना जा रहा है कि इस बार हुई बंपर वोटिंग भाजपा के पक्ष में है। ये बात निकलकर आ रही कि भाजपा यहां से बढ़त बना रही है। यहां के वोटर्स का उत्साह देखकर भी यह बात साफ हो गई है।