निजामाबाद थानाक्षेत्र के फरिहा पश्चिमी बस्ती निवासी आयुष उम्र 14 वर्ष पुत्र राजेश अपने दोस्तों के साथ साइकिल से फरिहा चौक की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
आजमगढ़ में हुए एक भीषण सड़क हादसे में कुचलकर एक 14 वर्षीय किशोर की मृत्यु हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार निजामाबाद थानाक्षेत्र के फरिहा पश्चिमी बस्ती निवासी आयुष उम्र 14 वर्ष पुत्र राजेश अपने दोस्तों के साथ साइकिल से फरिहा चौक की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर की वजह से आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे 108 नंबर पर एंबुलेंस बुलाकर आयुष को अस्पताल भेजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आयुष की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया ।